UP Weather: यूपी में मौसम का ट्रिपल अटैक…इन जिलों-शहरों में बारिश-कोहरे और शीतलहर का बड़ा अलर्ट

UP Weather: उत्तर प्रदेश में भीषण सर्दी पड़ रही है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और सुन्न कर देने वाली सर्दी पड़ रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में अब मौसम का ट्रिपल अटैक पड़ने वाला है.

UP weather, UP weather update, Western UP rain, Meerut weather, Saharanpur rain, UP cold, Eastern UP fog, IMD weather update, यूपी मौसम अपडेट, पश्चिमी यूपी बारिश, मेरठ मौसम, सहारनपुर बारिश, यूपी ठंड, कोहरा पूर्वी यूपी, मौसम विभाग अपडेट

यूपी तक

06 Jan 2025 (अपडेटेड: 08 Jan 2025, 01:28 PM)

follow google news

UP Weather: उत्तर प्रदेश में भीषण सर्दी पड़ रही है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और सुन्न कर देने वाली सर्दी पड़ रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में अब मौसम का ट्रिपल अटैक पड़ने वाला है. मौसम विभाग ने यूपी में घने कोहरे, बारिश और शीतलहर, तीनों का अलर्ट जारी कर दिया है. इसी के साथ आईएमडी ने तेज सर्दी की चेतावनी भी जारी की है. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि अभी यूपी का मौसम देखते हुए डॉक्टरों का भी कहना है कि लोग अपने घरों में ब्लोवर, रूम हीटर या अलाव जलाने का इस्तेमाल करे और खुद को इस भीषण ठंड से बचाने की कोशिश करे.

इन जिलों में शीत दिवस का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बरेली, पीलीभीत, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, गोंडा,, बाराबंकी,, शाहजहांपुर, बदायूं, महाराजगंज, वाराणसी और सिद्धार्थनगर में शीत दिवस का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में आज का दिन काफी ठंडा रहने वाला है. 

इन जिलों में कोहरे का अलर्ट

इसी के साथ मौसम विभाग ने यूपी के गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, हरदोई, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, चंदौली, वाराणसी, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज,  अमरोहा, मुरादाबाद,, संतरविदास नगर, जौनपुर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती और सीतापुर में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

पश्चिम यूपी में बारिश का अलर्ट

बता दें कि आईएमडी ने आज पश्चिम यूपी में बारिश की चेतावनी जारी की है. आईएमडी के मुताबिक, आज गाजियाबाद, नोएडा समेत पश्चिम यूपी के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. मगर ये बारिश मौसम को बहुत ठंडा कर सकती है.

    follow whatsapp