UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण ठंड का दौर जारी है. गलन भरी ठंड ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. वहीं, कई इलाकों में पड़ रहे घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है, जिसकी वजह से आवागमन पर असर पड़ रहा है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने बताया है कि 17 जनवरी को सूबे में कैसा मौसम रहेगा. IMD के अनुसार, आज सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद और इसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा पड़ेगा. इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.
ADVERTISEMENT
कोहरे को लेकर इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट
UP Weather News: बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, वाराणसी, सिद्धार्थनगर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, शामली, बागपत, मेरठ, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, जालौन, हमीरपुर और इसके आसपास के इलाकों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में पड़ेगी भीषण ठंड
UP Weather Update: मौसम विभग के अनुमान के अनुसार, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर में 17 जनवरी को भीषण ठंड पड़ने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
