UP Weather: नए साल के पहले दिन कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम? IMD के इस अपडेट को जरूर जानिए

UP Weather: उत्तर प्रदेश में ठंड और बारिश का असर जारी है. 1 जनवरी 2025 को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में शुष्क मौसम रहेगा, हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना.

Weather Update

यूपी तक

28 Dec 2024 (अपडेटेड: 08 Jan 2025, 01:33 PM)

follow google news

UP Weather Update: साल 2024 के अंत में उत्तर प्रदेश के मौसम ने एक अलग ही रूप धारण किया हुआ है. इन दिनों उत्तर प्रदेश में ठंड के साथ बारिश हो रही है. इस बारिश के साथ-साथ बर्फीली हवाएं भी चल रही हैं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि नए साल के पहले दिन सूबे का मौसम कैसा रहेगा? तो आपको बता दें कि इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने एक ताजा अपडेट जारी किया है. 

यह भी पढ़ें...

कैसा रहेगा 1 जनवरी 2025 को मौसम?

मौसम विभाग ने बताया है कि 1 जनवरी, 2025 को पूर्वी और पश्चिमी यूपी का मौसम शुष्क रहेगा. इसके अलावा, देर रात्रि/ सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाने की सम्भावना भी है. 
 

इस बीच, बारिश और कोहरे के कारण सर्दी का असर और बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें और यात्रा करते समय सावधानी बरतें. नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे लोगों को मौसम का ध्यान रखते हुए अपनी योजनाएं बनानी चाहिए. खासकर सुबह और रात के समय ठंड और कोहरे के चलते सतर्क रहने की जरूरत है.

 

    follow whatsapp