UP: कृषि मजदूरों को अब रोजाना मिलेगी 213 रुपये की मजदूरी, सरकार ने जारी किए ये निर्देश

शिल्पी सेन

• 08:49 AM • 30 Sep 2022

UP News: यूपी में कृषि क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों (खेतीहर मजदूरों) की न्यूनतम मजदूरी नए सिरे से तय कर दी गई है. अब…

UPTAK
follow google news

UP News: यूपी में कृषि क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों (खेतीहर मजदूरों) की न्यूनतम मजदूरी नए सिरे से तय कर दी गई है. अब कृषि मजदूरों को रोजाना 213 रुपये देना जरूरी होगा. वहीं, महीने भर की मजदूरी 5538 रुपये होगी. यानी अब कृषि के क्षेत्र में कोई भी काम करने वाले मजदूर को इससे कम भुगतान नहीं किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश में कृषि क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए सरकार ने नया आदेश जारी किया है. अब हर दिन की मजदूरी 213 रुपये और महीने भर की मज़दूरी 5538 रुपए होगी. उससे कम मज़दूरी नहीं दी जा सकेगी. श्रम विभाग ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए ये स्पष्ट कर दिया है. इसके साथ ही कृषि फर्म और बड़े किसानों को ये भी निर्देश दिया गया है कि कृषि मजदूरों (agriculture labour) का भुगतान उनकी सहमति से किया जाएगा. मतलब अगर वे नकद चाहेंगे तो उन्हें नकद भुगतान किया जाएगा. वहीं, वे बैंक अकाउंट में चाहेंगे तो वहां उन्हें भुगतान किया जाएगा. कई बार ये शिकायत आती है कि कृषि मजदूरों को भुगतान कम करके दिया जाता है.

कृषि क्षेत्र में बड़ी संख्या में मजदूर (ऐग्रिकल्चर लेबर) भी काम करते हैं. इसमें भूमि जोतना, रोपाई, फसल उगाना, फसल काटना, फसल की देखभाल, फसल को मंडी तक पहुंचना जैसे काम शामिल है. जिनके लिए आम तौर पर कृषि मजदूर लगाए जाते हैं. ये मजदूर दूसरों की जमीन पर काम करते हैं और श्रम कार्य करते हैं. इस वजह से उनको कृषकों के लिए निर्धारित लाभ नहीं मिल पाता. यही वजह है कि सरकार ने उनके कार्य का भी न्यूनतम मूल्य भुगतान के लिए तय किया था, अभी उसको रिवाइज किया गया है.

विभाग ने कृषि मजदूरों का भुगतान रेट तय कर इस बात को भी स्पष्ट कर दिया है कि ये न्यूनतम दर हॉर्टिकल्चर (Horticulture) मधुमक्खी पालन, (Bee keeping) मुर्गी पालन (poultry) और मिल्क प्रोडक्शन (Milk Prodiction) के लिए भी होगा. ये भी अपेक्षा की गई है कि अगर इससे ज्यादा मजदूरी दी जा रही है तो वो दी जाए पर अगर कम मजदूरी दी जा रही है तो ये न्यूनतम मजदूरी होगी. इससे कम मजदूरी मान्य नहीं होगी. ये बात फर्म मालिकों और बड़े किसानों को स्पष्ट कर दी गई है जो कृषि मजदूरों से काम लेते हैं.

असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं कृषि मजदूर 

देखा जाए तो कृषि मजदूरों का काम बहुत महत्वपूर्ण है. अनाज के उत्पादन से लेकर पोल्ट्री और हॉर्टिकल्चर तक में हर काम में इनकी बड़ी भूमिका होती है. लेकिन इनको अक्सर काम का निर्धारित घंटे और स्वरूप न तय होने के कारण उचित पेमेंट नहीं मिल पाता. इससे बड़े फर्म मालिक और व्यवसायी द्वारा उनके आर्थिक शोषण की बात सामने आती है. अक्सर ये कृषि मजदूर दिन भर काम करते हैं और उनको फर्म मालिकों और व्यवसायियों की मनमानी का शिकार होना पड़ता है. ऐसे में ये कदम उठाकर कृषि मजदूरों को राहत देने की कोशिश की गई है.

CM योगी ने अपने मंत्रियों को दी चेतावनी, बोले- ऐसी गतिविधियों से रहें दूर, दिए ये निर्देश

    follow whatsapp
    Main news