उमेश पाल हत्याकांड: सभी आरोपी एक-दूसरे से कोड नेम से थे जुड़े, अतीक का CODE था-‘BADE-006’

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी अतीक अहमद ने अपने भाई अशरफ अहमद, बेटे…

अतीक अहमद

संतोष शर्मा

• 10:19 AM • 01 May 2023

follow google news

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी अतीक अहमद ने अपने भाई अशरफ अहमद, बेटे असद और मर्डर में शामिल सभी बदमाशों को कोड नेम दिया हुआ था. इतना ही नहीं, साबरमती जेल में बंद अतीक ने हत्याकांड में शामिल सभी लोगों को एप्पल कंपनी का आईफोन भी दिलवाया था.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक, खुद अतीक के पास जेल में एप्पल कंपनी का आईफोन था. सभी आरोपी फेस टाइम पर कोड नेम से आईडी बनाकर बात कर रहे थे.

अतीक के घर से डायरी का एक पेज बरामद हुआ था, जिसमें उमेश पाल हत्याकांड मामले में शामिल सभी आरोपियों के कोड नेम लिखे हुए थे.

  • अतीक अहमद का कोड नेम था– BADE-006
  • अशरफ का कोड नेम था-CHOTE-007
  • अतीक के बेटे असद का कोड नेम था– Ansh_yadav00
  • उमेश पाल की रेकी करने वाले आरोपी नियाज का कोड नेम था– XYZZ1122
  • शूटर अरमान का कोड नेम था– Bihar Tower
  • अतीक के तथाकथित वकील खान सौलत हनीफ का कोड नेम था– Advo010
  • अतीक के जेल में बंद बेटे अली का कोड नेम था– Patle- 009

जानकारी के अनुसार, उमेश पाल हत्याकांड के दौरान अली भी बाकी आरोपियों के साथ संपर्क में था. सभी आरोपी आईफोन के फेस टाइम पर इसी कोड नेम आईडी का इस्तेमाल कर एक-दूसरे से लगातार हत्याकांड से पहले और हत्याकांड के बाद एक-दूसरे से बातचीत कर रहे थे. बताया जा रहा है कि साबरमती जेल में बंद अतीक ने उमेश पाल की हत्या के तुरंत बाद अपने फोन से घर पर फोन कर मुबारकबाद दी थी.

ये भी पढ़ें- शाइस्ता के बिल्कुल करीब पहुंच गई थी STF फिर बुर्का पहने निकला महिलाओं का जत्था, पलटा खेल

बता दें कि बीएसपी के तत्कालीन विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में प्रमुख गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा गार्ड की 24 फरवरी को धूमनगंज क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर 25 फरवरी को अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और नौ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

    follow whatsapp