बाराबंकी: लूटना था एटीएम, गैस कटर लेकर पहुंचे चोर, लगे काटने तबतक बिगड़ गया खेल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में चोरों ने पीएनबी बैंक के एक एटीएम को निशाना बनाया. बदमाशों ने एटीएम को गैस कटर से काटने की कोशिश…

uptak

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में चोरों ने पीएनबी बैंक के एक एटीएम को निशाना बनाया.

बदमाशों ने एटीएम को गैस कटर से काटने की कोशिश की पर सफल ना हो सके.

चोर एटीएम को पूरी तरह से काट नहीं पाये और मौके से भाग निकले.

पुलिस का सायरन सुनते ही चोर अपना सारा सामान वहां से भाग निकले.

ATM में मौजूद 15 लाख रुपए सुरक्षित थे. उसे चोर नहीं चुरा पाए.

चोरों ने जिस एटीएम को निशाना बनाया है, वह डीएम-एसपी ऑफिस से 100 कदम की दूरी पर है.

बताया जा रहा है कि एटीएम में बैंक की तरफ से कोई गार्ड भी तैनात नहीं था.

यहा पढ़ें पूरी खबर

    follow whatsapp