सुमन के पेट में पल रहा था देवर का बच्चा! पति राहुल शर्मा और उसकी पत्नी की बॉडी रूम में मिली, पास रखा था बेलन

UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक कमरे के अंदर राहुल शर्मा और उसकी पत्नी सुमन का शव मिला. पत्नी गर्भवती थी. इसके बाद इस मामले में जो कहानी सामने आई, उसने सभी को हैरान कर दिया.

UP News

मयंक गौड़

19 Nov 2025 (अपडेटेड: 19 Nov 2025, 01:08 PM)

follow google news

UP News: गाजियाबाद के क्रिस्टल फार्म हाउस में काम करने वाले 25 साल के राहुल शर्मा और उसकी 23 साल की पत्नी सुमन का शव मिला. दंपत्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर गाजियाबाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमॉर्टम में सामने आया कि सुमन 7 महीने की गर्भवती भी थी. ये दोनों हाल ही में बुलंदशहर से यहां रोजगार के लिए आए थे.

यह भी पढ़ें...

जिस जगह हत्या हुई थी, वहां पुलिस को रोटी बेलने वाला बेलन भी मिला, जिसपर खून लगा हुआ था. सुमन का शव खून से लथपथ पड़ा था तो वहीं राहुल का शव फंदे ले लटका हुआ था. जांच के दौरान ये साफ था कि कमरे में किसी तीसरे की मौजूदगी नहीं थी. हालांकि कमरे का सामान बिखरा पड़ा था और कमरे की हालत देखकर साफ लग रहा था कि वहां काफी संघर्ष हुआ है. ऐसे में ये साफ था कि कमरे में जो भी हुआ था, वह राहुल और उसकी पत्नी सुमन के बीच ही हुआ है. इस केस की जांच के दौरान पुलिस के सामने सुमन के देवर और सुमन के गर्भवती होने की जो बात सामने आई, उसके बाद ये पूरा केस खुल गया और सामने आया कि राहुल शर्मा के शक ने उसके पूरे परिवार को उजाड़ दिया.

ये भी पढ़ें: पत्नी प्रियंका ने हाथ-पैर बांध पति के गले पर चला दिया धारदार हथियार, गलती- उसने उसे संबंध बनाते हुए पकड़ लिया था

बिस्तर के पास ही पड़ा था सुमन का शव

मंगलवार सुबह तक सुमन और राहुल का कमरा नहीं खुला. जब काफी देर तक कमरे से कोई बाहर नहीं आया तो स्टाफ के लोगों ने दरवाजा खटखटाया. मगर अंदर से कोई आवाज नहीं आई. इसके बाद स्टाफ के लोगों ने दरवाजा ही तोड़ डाला. अंदर का नजारा काफी भयावह था. राहुल का शव फंदे से लटका हुआ था तो वहीं सुमन का शव बिस्तर के किनारे खून से लथपथ मिला था. पास में ही खून से सना बेलन पड़ा हुआ था.

राहुल को था छोटे भाई पर शक

पुलिस ने कमरे की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया. इस दौरान पुलिस के हाथ एक नोट लगा. ये राहुल ने लिखा था. इसमें राहुल ने बताया था कि उसने ही अपनी पत्नी सुमन की हत्या की है और अब वह भी मरने जा रहा है. इसके बाद राहुल ने अपने छोटे भाई चंदन को लेखर जो लिखा, उससे पुलिस भी चौंक गई.

दरअसल राहुल को शक था कि उसकी पत्नी के पेट में पल रहा बच्चा उसका नहीं बल्कि उसके भाई चंदन का है. उसने नोट में अपने छोटे भाई को ही इस घटना का जिम्मेदार ठहराया. इसी शक की वजह से राहुल शर्मा ने पत्नी सुमन को मार डाला और खुद भी जान दे दी.

एसीपी प्रियाश्री पाल ने घटना की जानकारी दी

इस पूरे मामले पर एसीपी प्रियाश्री पाल ने बताया, सोमवार देर रात शराब के नशे में राहुल और सुमन के बीच विवाद हुआ, जो बढ़ते-बढ़ते हिंसक हो गया. राहुल ने पहले बेलन से पत्नी की पिटाई की और फिर उसके ही दुपट्टे से उसका गला दबा दिया. कमरे में मौजूद खून के धब्बे और अस्त-व्यस्त सामान इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि दोनों के बीच देर तक संघर्ष हुआ था.

सुमन जान बचाने के लिए कमरे से सड़क तक आई थी

जांच के दौरान ये भी सामने आया है कि झगड़े के बीच सुमन जान बचाने के लिए रात करीब 11 बजे कमरे से निकलकर सड़क तक पहुंची थी. मगर उसके पीछे-पीछे राहुल भी आ गया था और वह जबरदस्ती करके सुमन को वापस कमरे में ले गया था. इस दौरान पड़ोसियों ने शोर तो सुना था. मगर घरेलू मामला समझकर किसी ने कुछ नहीं किया. फिलहाल इस मामले में पुलिस को परिजनों की तहरीर का इंतजार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

    follow whatsapp