UP News: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना से हड़कंप मचा हुआ है. महाकुंभ में तड़के सुबह 2 बजे के करीब अफवाह फैली और भगदड़ मची. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस भगदड़ में 10 से अधिक लोगों की मौत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद महाकुंभ पर नजर बनाए हुए हैं. आज मौनी अमावस्या को देखते हुए महाकुंभ में करोड़ों लोगों की भीड़ है.
ADVERTISEMENT
इसी बीच महाकुंभ में भगदड़ के बाद महाकुंभ को लेकर शुरू की गई स्पेशल ट्रेनों को लेकर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि अगले आदेश तक महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. ये रोक अस्थाई तौर पर लगी है. आपको ये बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रयागराज आने वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों को ही रोका गया है.
माना जा रहा है कि अधिक भीड़ होने की वजह से इन स्पेशल ट्रेनों को रोक दिया गया है. बता दें कि आज प्रयागराज महाकुंभ में 10 करोड़ के करीब लोगों के आने की संभावना है.
क्या बोले रेलवे अधिकारी?
इस पूरे मामले पर रेलवे अधिकारी मनीष कुमार ने कहा, स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों पर ये रोक फिलहाल अस्थाई है. मगर रेगुलर ट्रेन चलती रहेंगी. ज्यादा भीड़ होने के चलते ये स्पेशल ट्रेनों को रोक दिया गया है.
रेलवे अधिकारी मनीष कुमार ने आगे कहा, बाकी अलग रूट पर चलने वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन यथावत जारी है. सिर्फ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रयागराज आने वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों को रोका गया है. लेकिन जो रेगुलर ट्रेनें हैं वह चल रही है.
रेलवे ने बनाई ये योजना
इस बीच भारतीय रेलवे की तरफ से भी महाकुंभ को लेकर अहम फैसला लिया गया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, रेलवे ने आज प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से 360 से अधिक ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है. फिलहाल किसी भी स्पेशल ट्रेन को रद्द करने की कोई योजना नहीं है.
10 करोड़ लोग लगा सकते हैं डुबकी
दरअसल आज मौनी अमावस्या है और महाकुंभ में इस मौके पर अमृत स्नान है. ये महाकुंभ का अहम आयोजन है. करीब 10 करोड़ लोग आज प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगा सकते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, आधी रात महाकुंभ में उस समय हड़कंप मच गया, जब 2 बजे के करीब दौड़ती एम्बुलेंसों और पुलिस वाहनों के सायरन से मेला क्षेत्र गूंज उठा. फिर सामने आया कि महाकुंभ में एक जगह भगदड़ मच गई. फिलहाल इस भगदड़ में कई लोग घायल हैं.
ADVERTISEMENT
