महिलाओं के पहनावे पर रामदेव की विवादित टिप्पणी के विरोध में SP कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा

रोशन जायसवाल

• 12:37 PM • 27 Nov 2022

पुणे के एक योग शिविर में बाबा रामदेव की तरफ से महिलाओं पर की गई टिप्पणी का गुस्सा अब सड़कों पर भी फूटने लगा है.…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

पुणे के एक योग शिविर में बाबा रामदेव की तरफ से महिलाओं पर की गई टिप्पणी का गुस्सा अब सड़कों पर भी फूटने लगा है.

वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव द्वारा महिलाओं पर की गई ‘अभद्र’ टिप्पणी का विरोध किया.

सिर गोवर्धन इलाके में दर्जन भर की संख्या में सपा कार्यकर्ता रामदेव के पुतले के साथ आ पहुंचे और जमकर नारेबाजी करने लगे.

भारी विरोध के बीच सपाइयों ने रामदेव के पुतले को आग के हवाले कर दिया.

इस दौरान सपाइयों ने लोगों से अपील भी की कि ऐसे बाबा के सभी प्रोडेक्ट का भी बहिष्कार करना चाहिए.

सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह देश सीता को पूजने वाला है और बाबा रामदेव महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं.

सपा नेता ने कहा कि बाबा रामदेव ने महाराष्ट्र में भरी सभा में मंच से कहा कि महिलाएं बिना वस्त्र के भी अच्छी लगती हैं. महिलाओं पर यह अमर्यादित टिप्पणी है.

पढ़ते रहें uptak.in

    follow whatsapp
    Main news