SP MLA Indrajeet Saroj on Temple: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सपा विधायक इंद्रजीत सरोज ने हिंदू देवी-देवताओं को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करते हुए मंदिरों को लेकर भी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि अगर भारत के मंदिरों में ताकत होती तो मोहम्मद बिन कासिम, महमूद गजनवी और मोहम्मद गौरी जैसे लुटेरे देश में नहीं आते.
ADVERTISEMENT
सपा राष्ट्रीय महासचिव और मंझनपुर से विधायक इंद्रजीत सरोज ने कहा कि अगर ताकत है तो वह सिर्फ सत्ता में है. ताकत सत्ता के मंदिर में है. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी तंज कसा और कहा कि बाबा अपना मंदिर छोड़कर सत्ता के मंदिर में बिराजमान हैं. हेलिकॉप्टर पर चलने का काम करते हैं. उन्होंने आगे कहा, लूटेरे आए थे और लूट ले गए. क्या कर रहे थे देवी देवता उस समय? ताकतवर नहीं थे देवी देवता. हमारे भगवान तो अंबेडकर हैं.
‘राम के नारे से कुछ नहीं होगा’
कौशांबी में अंबेडकर जयंती पर सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इंद्रजीत सरोज ने कहा, राम के नारे से कुछ नहीं होगा. जय भीम का नारा लगाएं. इसी से आप आगे बढ़ेंगे. इस दौरान सपा नेता ने खुद को जय भीम का सच्चा अनुयायी बताया और कहा कि इसी नारे की वजह से वह 5 बार विधायक बने हैं और एक बार मंत्री भी बने हैं.
तुलसीदास को लेकर की विवादित टिप्पणी
सपा राष्ट्रीय महासचिव और मंझनपुर से विधायक इंद्रजीत सरोज ने इस दौरान तुलसीदास को लेकर भी विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि तुलसीदास ने हमारे लिए काफी कुछ लिखा है. मगर अकबर के लिए कुछ नहीं लिखा. मुसलमानों के खिलाफ कुछ नहीं लिखा. शायद उनकी हिम्मत नहीं थी. इस दौरान उन्होंने करणी सेना को लेकर भी कहा कि उन्हें खुली छूट मिली हुई है. वह सपा नेताओं को गालियां दे रहे हैं. मगर उनपर कोई केस दर्ज नहीं हो रहा है.
रामजीलाल सुमन ने भी दिया विवादित बयान
बता दें कि राणा सांगा को लेकर विवादित बयान देने वाले सपा राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का भी अंबेडकर जयंती पर विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, गढ़े मुर्दे मत उखाड़ो. तुम कहते हो हर मस्जिद के नीचे मंदिर है तो हमें यह कहना पड़ेगा की हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है. रामजीलाल सुमन ने आगे कहा कि अगर कहोगे कि मुसलमान में बाबर का डीएनए है तो तुम में किसका डीएनए है, जरा यह भी बता दो?
ADVERTISEMENT
