सीतापुर: 60 किलो के अजगर ने पहले सियार को निगला और फिर भीड़ देख उगल दिया, देखिए

सीतापुर के पिसावा थाना क्षेत्र के लोहारखेडा गांव के एक खेत मे अजगर ने सियार को निगल लिया. ये नजारा ग्रामीण ने देख लिया. शोर…

यह भी पढ़ें...

सीतापुर के पिसावा थाना क्षेत्र के लोहारखेडा गांव के एक खेत मे अजगर ने सियार को निगल लिया.

ये नजारा ग्रामीण ने देख लिया. शोर शराबा होने पर काफी भीड़ इकट्‌ठा हो गई.

भीड़ को देखकर अजगर ने सियार को उगल दिया.

सूचना ग्रामीणों मिश्रिख रेंज के वन क्षेत्रा अधिकारी मौके पर पहुंचे.

वन कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से अजगर को पकड़ लिया.

वन क्षेत्रा अधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया पकड़ा गया अजगर 60 किलो का है.

इसे सीतापुर में इलसिया के पास एक नाले में छोड़ दिया गया है.

यहां पढ़ें ऐसी खबरें…

    follow whatsapp