शिवपाल सिंह यादव ने कहा- पुलिस और जेल की मेस में मिलता है घटिया खाना, होती है कमीशनखोरी

अमित तिवारी

• 10:26 AM • 12 Aug 2022

फिरोजाबाद में पुलिस कॉन्स्टेबल मनोज कुमार का वीडियो वायरल होने के बाद मामले पर शिवपाल यादव ने कहा कि पुलिस की मेस, जेल की मेस…

UPTAK
follow google news

फिरोजाबाद में पुलिस कॉन्स्टेबल मनोज कुमार का वीडियो वायरल होने के बाद मामले पर शिवपाल यादव ने कहा कि पुलिस की मेस, जेल की मेस में घटिया खाना मिलता है. यहां कमीशनखोरी होती है. सरकार रोक नहीं पा रही है. गौरतलब है कि फिरोजाबाद पुलिस लाइन की मेस में खाने की क्वालिटी से परेशान कॉन्स्टेबल मनोज कुमार थाली लेकर पब्लिक के बीच आ गए और रोकर अपना दर्द बताया. मनोज कुमार ने कहा कि देख लीजिए 12-12 घंटे काम करने वाली पुलिस को ऐसा खाना खाना पड़ता है. इसके बाद कॉन्स्टेबन मनोज कुमार को पुलिस जीप में ठूंसकर ले गई. इस घटना के बाद कॉन्स्टेबल मनोज को जबरन छुट्‌टी पर भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने रक्षाबंधन के मौके पर बहन से राखी बंधवाने के बाद मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने जनता को रक्षाबंधन की बधाई दी और कहा कि रक्षाबंधन का पर्व है. यह पवित्र पर्व भाई-बहन के प्यार के रिश्ते का त्यौहार है. देशवासियों को प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हैं.

फिरोजाबाद की घटना पर बोले- कमीशनखोरी हो रही है

फिरोजाबाद की घटना पर शिवपाल यादव ने कहा कि पुलिस का मेस, जेल की मेस इनमें घटिया खाना मिलता है. कमीशन खोरी होती है. उसको रोकना चाहिए. सरकार उसको रोक नहीं पा रही है. भ्रष्टाचार बढ़ता चला जा रहा है. भ्रष्टाचार की वजह से यह सब कुछ हो रहा है.

बिहार के नेता परिपक्व, यूपी के नहीं- शिवपाल

शिवपाल यादव ने बिहार की राजनीति पर कहा कि बिहार में नेताओं में परिपक्वता देखने को मिली है. उसी की वजह से सरकार बना ली है. परिपक्वता होनी चाहिए तभी सभी लोग जुड़ सकते हैं. हमारी छोटी पार्टी है. अपने संगठन को मजबूत करने में लगे हैं. हमारी पार्टी मजबूत हो जाएगी. समय आएगा तब सब सामने आ जाएगा. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री है. आठवीं बार मुख्यमंत्री बने हैं. वरिष्ठ पुराने समाजवादी भी हैं. यूपी में भी 2024 के लिए नेताओं में परिपक्वता आनी चाहिए. जब तक परिपक्वकता नहीं आएगी तब तक कुछ नहीं हो सकता है. बिहार के नेताओं ने परिपक्वता दिखाई है इसलिए सब कुछ हो गया है.

आदित्य बनाए गए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, शिवपाल ने बेटे को सौंपा जिम्मा

    follow whatsapp
    Main news