शिवा को पड़ोसन की बॉयफ्रेंड से मुलाकातें नहीं भाती थीं पर वो ही मारा गया! मुजफ्फरनगर में अब गूंज रही उसकी मां की चीखें

UP News: मुजफ्फरनगर में 19 वर्षीय शिवा के साथ जो हुआ, उसने हर किसी को हैरान कर दिया है. उसकी मां का रोते-रोते बुरा हाल है. अब वह सिर्फ अपने बेटे के लिए इंसाफ चाहती है.

UP News

संदीप सैनी

01 Oct 2025 (अपडेटेड: 01 Oct 2025, 11:42 AM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शिवा और उसके साथी ऋतिक का विवाद पड़ोस में रहने वाली युवती के प्रेमी से हो गया. प्रेमी अपनी प्रेमिका से बातें किया करता था, जिसका युवती के पड़ोसी शिवा और ऋतिक विरोध किया करते थे. अब इसी विवाद को लेकर मुजफ्फरनगर में जो हुआ, उसने सभी को चौंका दिया.

यह भी पढ़ें...

आरोप है कि युवती के बॉयफ्रेंड हिमांशु ने कल रात अपने 10-15 साथियों के साथ शिवा और ऋतिक पर हमला कर दिया. इस दौरान चाकू बाजी की गई और शिवा-ऋतिक को घायल कर दिया गया. इस हमले में शिवा की मौत हो गई. बता दें कि शिवा दलित समाज से संबंध रखता था.

(परिजनों में मचा कोहराम)

युवती को लेकर चले चाकू

ये पूरा मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की पटेलनगर कॉलोनी से सामने आया. देर रात एक युवती से बातचीत को लेकर यहां 2 युवा पक्षों में भिड़ंत हो गई. इस दौरान चाकू बाजी हुई. ऋतिक और शिवा नामक 2 युवकों पर हमला किया गया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले.

बता दें कि परिजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया. मगर शिवा की मौत हो गई. ऋतिक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बाहर रेफर कर दिया गया. शिवा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

घटना की जांच के लिए खुद एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन कर दिया है.

एसएसपी संजय वर्मा ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर (एसएसपी मुजफ्फरनगर) संजय कुमार वर्मा ने बताया, शिवा की उम्र 19 साल थी. घायल 20 साल का है. दोनों पक्षों में पहले विवाद हुआ और फिर चाकू चले. शिवा की मौत हो गई है. सामने आया है कि युवती के अफेयर को लेकर विवाद हुआ था. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

    follow whatsapp