Bahraich Crime News: बहराइच में 25 जून से अचानक गायब हुईं छोटी बच्चियों के मामले में पुलिस ने बड़े खुलासे का दावा करते हुए सीरियल किडनैपर अविनाश पांडे को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि अविनाश छोटी बच्चियों को टॉफी-बिस्किट का लालच दे, उन्हें जंगल में ले जाकर उनके साथ रेप करता था. बहराइच के एसपी आरएन सिंह के मुताबिक, आरोपी ने बताया है कि उसके साथ बचपन में हुई यौन हिंसा के अनुभव के आधार पर उसने छोटे बच्चों को टारगेट किया. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि छोटे बच्चों को लालच देकर घटना के खुलासे से बचा जा सकता था. पुलिस ने आरोपी को अब जेल भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
ये है पूरा मामला
बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र में 25 जून से 7 जुलाई के बीच चार बच्चियों के अचानक गायब होने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने टीमें गठित कीं. इस बीच टीम को सफलता मिली. पुलिस ने गायब हुईं चार बच्चियों में से एक बच्ची द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर सुजौली निवासी 32 वर्षीय अविनाश पांडे उर्फ सिंपल को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि अविनाश ने 25 जून से 7 जुलाई के बीच 4 बच्चियों को किडनैप किया. उन्हें टॉफी और बिस्किट का लालच देकर अविनाश जंगल में ले गया और यहां उसने रेप की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जिनमें से बच्चियों की नग्न व आपत्तिजनक तस्वीरें मिली हैं.
अविनाश के साथ बचपन में हुई यौन हिंसा?
जिले के एसपी राम नयन पांडेय के अनुसार, "जिले के एसपी ग्रामीण और अन्य पुलिस अधिकारियों के कुशल निर्देशन में पुलिस को बड़ी सफलत हाथ लगी है. पीड़ित बच्चियों द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपी पकड़ा गया है. आरोपी ने घटना करने के पीछे अजीबो-गरीब कारण बताया है कि बचपन में उसके साथ भी ऐसी घटना हो चुकी थी. उस अनुभव के मुताबिक उसे विश्वास था कि बच्चे लालच में पढ़कर इन घटनाओं के बारे में किसी को नहीं बताते हैं. घटना के खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी अविनाश पांडे को जेल भेज दिया है."
ADVERTISEMENT
