लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी में सताएगी चिलचिलाती धूप! मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट जानिए

हीं इस समय लोगों के मन में यह सवाल है कि अब आने वाले दिनों में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाएगी या मौसम सामान्य रहेगा? जानिए क्या IMD का लेटेस्ट अपडेट

यूपी तक

• 01:35 PM • 15 Mar 2024

follow google news

UP Weather Update: मार्च महीने की शुरुआत से ही उत्तर प्रदेश में गर्मी और चिलचिलाती धूप का सिलसिला जारी है. सूबे में सुबह की शुरूआत तेज धूप के साथ हो रही है तो वहीं रात के समय मौसम में हल्की ठंडक महसूस की जा रही है. वहीं इस समय लोगों के मन में यह सवाल है कि अब आने वाले दिनों में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाएगी या मौसम सामान्य रहेगा? लोगों के सवाल का जवाब तलाशने के लिए यूपी Tak ने भारतीय मौसम विभाग (IMD) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखा कि 15 मार्च को सूबे में कैसा मौसम रहेगा. खबर में आगे जानिए हमें IMD की वेबसाइट से क्या पता चला?

यह भी पढ़ें...

ऐसा रहेगा आज यूपी के कुछ प्रमुख जिलों का मौसम

लखनऊ:

मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में शुक्रवार को न्यूनतम तामपान 16 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

वाराणसी:

मौसम विभाग के मुताबिक, वाराणसी में शुक्रवार को न्यूनतम तामपान 16 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

प्रयागराज:

मौसम विभाग के अनुसार, प्रयागराज में शुक्रवार को न्यूनतम तामपान 16 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

कानपुर:

IMD के अनुसार, कानपुर में आज न्यूनतम तामपान 14 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.

मेरठ:

मौसम विभाग के अनुसार, मेरठ में शुक्रवार को न्यूनतम तामपान 13 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

अलीगढ़:

IMD के अनुसार, अलीगढ़ में आज न्यूनतम तामपान 14 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.

नोएडा:

मौसम विभाग ने बताया है कि शुक्रवार को नोएडा में न्यूनतम तामपान 13 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.

वहीं, 15 मार्च के तापमान को देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि फिलहाल प्रदेश वासियों को गर्मी से घबराने की जरूरत नहीं है. यहां आने वाले दिनों में मौसम में गर्मी तो जरूर रहेगी लेकिन अभी ऐसी-कूलर और फ्रिज में ठंडा पानी रखने की नौबत नहीं आएगी.

    follow whatsapp