तिरंगे का अपमान करने वाले सरताज को संभल पुलिस ने सिखाया सबक, जानें क्या किया था इसने

संभल पुलिस ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सोशल मीडिया पर भारतीय ध्वज का अपमान करने वाले सरताज के खिलाफ BNS धारा 152 और राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की.

Sambhal News

यूपी तक

• 05:00 PM • 10 May 2025

follow google news

Sambhal News: संभल पुलिस ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सोशल मीडिया पर निगरानी के दौरान एक गंभीर मामले का खुलासा किया है. जिले के बहजोई निवासी सरताज नामक व्यक्ति द्वारा भारतीय ध्वज का अपमान करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के विरोध में आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था. इस पोस्ट को संभल पुलिस ने तत्काल संज्ञान में लिया और कठोर कार्रवाई शुरू की.
 
संभल की ASP अनुकृति शर्मा ने बताया है कि सरताज के खिलाफ भारतीय नवसनान संहिता (BNS) की धारा 152 और राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम की धारा 2 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है. यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है. पुलिस ने स्पष्ट किया कि देश के सम्मान और एकता के खिलाफ किसी भी प्रकार की गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: चाहे जो हो जाए सपोर्ट पकिस्तान को करेंगे...संभल के रियाज ने किया ऐसा पोस्ट, फिर जो हुआ वो भी जानें

इस घटना ने स्थानीय स्तर पर चर्चा को जन्म दिया है और लोग सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चिंता जता रहे हैं. पुलिस ने अन्य नागरिकों से भी अपील की है कि वे ऐसी गतिविधियों से दूर रहें और राष्ट्र की गरिमा का सम्मान करें. इस मामले में आगे की जांच जारी है, और पुलिस अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखे हुए है.


 

    follow whatsapp