मॉडल से रेप के आरोपी सपा नेता का कोर्ट में सरेंडर, अब सामने आई लिवइन में रहने की कहानी

Uttar Pradesh News : एक मॉडल के साथ दुष्कर्म के आरोप में जून महीने से फरार चल रहे सपा नेता कौशल दिवाकर ने सीजेएम कोर्ट…

अकरम खान

26 Sep 2023 (अपडेटेड: 26 Sep 2023, 02:38 PM)

follow google news

Uttar Pradesh News : एक मॉडल के साथ दुष्कर्म के आरोप में जून महीने से फरार चल रहे सपा नेता कौशल दिवाकर ने सीजेएम कोर्ट में आज सरेंडर कर दिया. बीते दिनों पुलिस ने उनके घर की कुर्की भी कर दी थी. इसके बाद आज सीजेएम न्यायालय पहुंचे कौशल दिवाकर ने खुद को सरेंडर कर दिया. इस दौरान सपा नेता ने मुकदमा दर्ज करने वाली मॉडल पर उल्टे आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘मैं कोई दुष्कर्म की घटना को अंजाम नहीं दिया है. हम लोग लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.’

यह भी पढ़ें...

सपा नेता का कोर्ट में किया सरेंडर

कोर्ट में सरेंडर करते हुए सपा नेता कहा कि, ‘हम लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. लेकिन जो पैसे मैंने दिए थे वहीं मांगना मुझे भारी पड़ गया. उसने मेरे विरुद्ध दुष्कर्म जैसे आरोप लगाकर मुकदमा कर दिया. मैं आज सरेंडर कर रहा हूं. मुझे न्यायालय से पूर्ण भरोसा है कि मुझे नया मिलेगा.’ वहीं सपा नेता कौशल दिवाकर का आरोप है कि उन्होंने कोर्ट में सरेंडर की एप्लीकेशन डाली थी. बावजूद इसके उनके घर की कुर्की कर दी गई. पुलिस ने उनके साथ अन्याय किया है.

मॉडल से रेप का आरोप, अब सामने आई ये कहानी

वहीं पीड़िता का कहना है कि फेसबुक के माध्यम से सपा नेता कौशल दिवाकर से उसकी दोस्ती हुई थी. इसके बाद 19 या 20 अप्रैल 2022 की शाम को आरोपी कौशल दिवाकर अपने घर आर्य नगर के पास ले गया. कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर सफारी कर में ही दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद वह मुंबई चली गई थी. मुंबई में रहने के दौरान आरोपी कौशल फिर उसके फ्लैट पहुंचा और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान आरोपी ने बताया कि वह अविवाहित है लेकिन कुछ दिन लेकिन कुछ दिन बाद उसे पता चला कि वो शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. बावजूद इसके आरोपी लगातार शादी करने का दबाव बना रहा था.

धमकी देने का भी लगा आरोप

सपा नेता आगे कहा कि,’ मेरे परिवार को मेरे परिचित लोगों को धमकी दी जा रही हैं. जान से मारने की बात की जा रही है. मुझ पर जो भी रेप के आरोप लगे हैं वो गलत है, मेरी पुलिस मांग है कि हम दोनों के कॉले डिटेल्स व सीडीआर निकाली जानी चाहिए. जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.’

    follow whatsapp