अभी-अभी प्रमोट हुए ACP अनुज चौधरी ने अपनी सबसे बड़ी दुविधा प्रेमानंद महाराज को बताई, सामने से मिला ये जवाब

संभल जिले के तेज-तर्रार एएसपी अनुज चौधरी भी बाबा के दरबार में पहुंचे हैं. बता दें कि अनुज चौधरी का कल प्रमोशन हुआ है और अब वो सीओ से एडिशनल एसपी बन गए हैं.

Anuj chaudhary meet premanand ji

यूपी तक

11 Aug 2025 (अपडेटेड: 11 Aug 2025, 03:41 PM)

follow google news

वृंदावन के मशहूर कथावाचक प्रेमानंद जी महाराज के पास श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भारी भीड़ उमड़ती है. प्रेमानंद की कथा सुनने के लिए ना केवल बॉलीवुड और क्रिकेट जगत बल्कि बड़े बड़े अधिकारी और मंत्री भी पहुंचते हैं. इस बीच संभल जिले के तेज-तर्रार एएसपी अनुज चौधरी भी बाबा के दरबार में पहुंचे हैं. बता दें कि अनुज चौधरी का कल प्रमोशन हुआ है और अब वो सीओ से एडिशनल एसपी बन गए हैं. ऐसे में उन्होंने वृंदावन पहुंकर प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद लिया. इस दौरान का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह प्रेमानंद जी से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

प्रेमानंद जी से पूछा ये सवाल

वृंदावन पहुंचकर अनुज चौधरी ने प्रेमानंद जी से सवाल पूछा कि 'अगर कोई शख्स ये कहता है कि उनके बेटे की हत्या अमुक व्यक्ति ने की है. लेकिन उसका कोई साक्ष्य नहीं होता है. वहीं अगर आरोपी कहता है कि उसने अपराध नहीं किया है वो घटना स्थल पर मौजूद भी नहीं था. ऐसे परिस्थितियों में क्या करना चाहिए? अगर पुलिस उसे छोड़ देती है तो उस पर लापरवाही और पक्षपात का आरोप लगता है अगर साक्ष्य के अभाव में कार्रवाई की जाती है तो वो भी अनुचित लगता है. ऐसे में क्या करना चाहिए.

इसका जवाब देते हुए प्रेमानंद जी ने कहा कि 'ऐसे समय में आपको साक्ष्य और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करनी चाहिए. क्योंकि आप कोई अंतर्यामी तो हैं नहीं जो पर्दे के पीछे की बात को जान जाएं. बाबा ने कहा कि अगर किसी निर्दोष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो रही है तो ये उसका प्रारब्ध हो सकता है. ये उस पाप का प्रारब्ध है जो उसने अभी तक भोगा नहीं है. बाबा का कहना है कि हो सकता है कि उसने अपराध ना किया हो. लेकिन ये उसके किसी ऐसे पाप का फल हो सकता है जो उसने कभी छुपाया होगा. बाबा ने कहा कि साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई करने पर आपका दोष नहीं होता है. लेकिन सब जानते हुए भी किसी के खिलाफ कार्रवाई करने से बचना चाहिए.

कौन हैं अनुज चौधरी?

पुलिस सेवा में आने से पहले अनुज चौधरी एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवान रहे हैं. वह मूल रूप से वह मुजफ्फरनगर के बहेड़ी गांव के रहने वाले हैं. 1997 से 2014 तक वह लगातार राष्ट्रीय चैंपियन रहे. 2002 और 2010 के नेशनल गेम्स में उन्होंने दो रजत पदक जीते. 2005-2009 की एशियाई चैंपियनशिप में भी उन्हें पदक मिला. 2010 के नई दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने रजत पदक जीता. 2004 के एथेंस ओलंपिक में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया. अपनी कुश्ती की उपलब्धियों के लिए उन्हें 'शेर-ए-हिंद', 'भारत कुमार', 'उत्तर प्रदेश केसरी' और 'वीर अभिमन्यु' जैसे कई प्रतिष्ठित खिताब भी मिले हैं.

    follow whatsapp