रामपुर: बिन मौसम बरसात का दर्द आप किसान की इन पांच बेटियों से पूछिए, खेती का हो गया ये हाल

उत्तराखंड के पहाड़ों में हुई बरसात की कीमत अब मैदानी क्षेत्र के किसानों को भुगतना पड़ रही है. बिन मौसम बरसात में किसान अपने खून…

आमिर खान

• 09:31 AM • 12 Oct 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तराखंड के पहाड़ों में हुई बरसात की कीमत अब मैदानी क्षेत्र के किसानों को भुगतना पड़ रही है.

बिन मौसम बरसात में किसान अपने खून पसीने की कमाई से उगाई गई फसलों पर पानी फिरता हुआ देखने को मजबूर हैं.

यूपी के रामपुर में उत्तराखंड के रामनगर बैराज से छोड़ा हुआ पानी सैलाब की शक्ल में आया.

इसके बाद गांव के गांव डूब गए, स्कूल डूब गए और अब तक इससे लाखों किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं.

बारिश के कारण फसल बर्बाद होने पर किसान अंजलि ने बताया कि बहुत फर्क पड़ा है, हमारी सारी खेती खत्म हो चुकी है.

अंजलि ने बताया कि हमारे पापा अकेले हैं कमाने वाले और हम पांच बहने हैं यह हाल है कि हम कहीं जा नहीं सकते, अपने खेतों में ही करते हैं.

उन्होंने बताया कि हमारी पढ़ाई है, सारा खर्चा हमारे पापा उठा रहे हैं, इससे हमारे जीवन में बहुत सारी मुसीबतें आ गई हैं.

अंजलि ने बताया कि बहुत सारी परेशानियां आ गई हैं, फिर भी हम कर रहे हैं क्योंकि हमें यह उठाना है, इसके अलावा हमारा कोई जरिया नहीं है.

बारिश से किसान परेशान

    follow whatsapp