महाकुंभ हादसे में जिन्होंने अपने परिजनों को खोया... भगदड़ के बाद पीएम मोदी ने क्या कह दिया?

UP News: महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी ट्वीट सामने आ गया है. 

PM Narendra Modi ON Maha Kumbh Bhagdad

यूपी तक

• 12:22 PM • 29 Jan 2025

follow google news

UP News: प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ में कितने लोगों की मौत हुई है? इसका आंकड़ा अभी तक नहीं आया है. इसी बीच प्रयागराज में 9 से 10 करोड़ लोग मौजूद होने का दावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया है. अब महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी ट्वीट सामने आ गया है. 

यह भी पढ़ें...

पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ये भी कहा है कि वह लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य सरकार के संपर्क में हैं. 

ये बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट किया,  प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.

उन्होंने आगे लिखा,  इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है. इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं.


राहुल गांधी ने भी जताया दुख

इससे पहले राहुल गांधी ने भी इस घटना पर दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों के मौत और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद है. शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह VIP मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना ज़िम्मेदार है.

उन्होंने आगे लिखा,  अभी महाकुंभ का काफी समय बचा हुआ है, कई और महास्नान होने हैं. आज जैसी दुखद घटना आगे न हो इसके लिए सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए.  VIP कल्चर पर लगाम लगनी चाहिए और सरकार को आम श्रद्धालुओं के जरूरतों की पूर्ति के लिए बेहतर इंतजाम करने चाहिए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध करता हूं कि पीड़ित परिवारों की मदद करें.

गौरतलब है कि तड़के सुबह 2 बजे महाकुंभ में अचानक भगदड़ मच गई. भीड़ ने तेजी के साथ अचानक आगे बढ़ना शुरू कर दिया और वह आगे वाले लोगों को कुचलती चली गई. अभी तक इस हादसे में कम से कम  10 लोगों के मारे जाने की सूचना है. कई लोग गंभीर घायल हैं. मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है.

    follow whatsapp