सुनील पाल अपहरण स्टोरी में लोचा ही लोचा? इस ऑडियो वायरल ने पुलिस को चौंकाया, आखिर हुआ क्या?

UP News: मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण और फिर रिहाई का मामला चर्चाओं में बना हुआ है. दावा है कि सुनील पाल को 24 घंटे तक मेरठ में बंधक बनाकर रखा गया. इस मामले में काफी कुछ ऐसा है, जो काफी अजीब है.

Comedian Sunil Pal

उस्मान चौधरी

• 05:46 PM • 10 Dec 2024

follow google news

UP News: मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण और फिर रिहाई का मामला चर्चाओं में बना हुआ है. दावा है कि सुनील पाल को 24 घंटे तक मेरठ में बंधक बनाकर रखा गया. अब इस पूर मामले की जांच पुलिस कर रही है. मेरठ के 2 सर्राफा कारोबारियों के बैंक अकाउंट भी पुलिस ने फ्रीज कर दिए हैं. 

यह भी पढ़ें...

इसी बीच सूत्रों से पता चला है कि पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध मानकर भी मामले की जांच कर रही है. सूत्रों से पता चला है कि पुलिस के हाथ एक ऑडियो लगा है, जिसमें कथित तौर पर सुनील पाल और आरोपियों के बीच बात होती सुनाई दे रही है. इस ऑडियो में कथित तौर पर सुनील पाल बिजनौर के उन आरोपियों से बात कर रहे हैं, जिनके ऊपर अपहरण का आरोप है. मगर पुलिस अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

क्यों हैं पुलिस को शक?

सूत्रों की माने तो सुनील पाल से मेरठ पुलिस की अभी तक कोई बात नहीं हुई है. पुलिस को इस पूरी कहानी में काफी कुछ अटपटा नजर आ रहा है. दरअसल आरोपियों ने ज्वेलरी भी सुनील पाल के नाम से ही खरीदी है.

कुछ पुलिस अधिकारी नाम न छापने की शर्त पर यह बताते हैं कि ये मामला 40 प्रतिशत और 60% के बीच नजर आ रहा है. मतलब ये है कि ये पूरा मामला अभी तक  60%  संदिग्ध ही नजर आ रहा है. मगर अभी तक मामले की जांच पूरी नहीं हुई है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. 

सुनील पाल ने क्या-क्या बताया?

मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल ने अपने बयान में पूरी घटना की जानकारी दी. सुनील पाल ने बताया, 2 दिसंबर का दिन था. वह सुबह 8:30 बजे हरिद्वार जा रहे थे. वहां उन्हें एक इवेंट में हिस्सा लेना था.  इवेंट कराने वाले अनिल नाम के शख्स का उनके पास फोन आया. जब इवेंट तय हो गया तो वह दिल्ली पहुंचे. 

दिल्ली में उन्हें लेने एक गाड़ी आई. गाड़ी भी अनिल नाम के शख्स ने भेजी थी. शाम के समय वह उस गाड़ी में दिल्ली से हरिद्वार के लिए चल पड़े. रास्ते में अचानक गाड़ी एक ढाबे पर पहुंची. थोड़ी ही देर में ढाबे पर दूसरी गाड़ी भी आई. उस गाड़ी से एक युवक उतारा और उसने खुद को फैन बताया.

‘रात भर घूमाते रहे’

सुनील पाल के मुताबिक, वह शख्स उनसे बोला कि गाड़ी में 2 लोग बैठे हैं. वह उन दोनों से मुलाकात करवाने के लिए उन्हें गाड़ी के पास ले गया और गाड़ी में बैठा लिया. तभी उनके चेहरे पर काला कपड़ा डाल दिया गया. सुनील पाल का कहना है कि उन्हें गाड़ी में रातभर वह लोग घूमाते रहे. 

फिर 3 दिसंबर को वह सभी लोग उन्हें 2 मंजिला मकान में ले गए. यहां उनसे 20 लाख रुपये की मांग की गई. जैसे-तैसे उन्होंने अपने दोस्तों से मदद मांगकर रुपये ट्रांसफर करवाए.

मेरठ के 2 सर्राफा कारोबारियों का अकाउंट किया गया फ्रीज

बता दें कि इस मामले में मुंबई पुलिस ने मेरठ के 2 सर्राफा कारोबारियों के अकाउंट फ्रीज करवा दिए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, इनके अकाउंट में कुछ रकम ट्रासफर की गई है. पुलिस को शक है कि ये रकम फिरौती से जुड़ी हो सकती है.

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने आकाश गंगा शोरूम पर 4 लाख 15 हजार रुपए और न्यू राधेलाल राम अवतार के खाते में 2 लाख 30 हजार की रकम ट्रांसफर कराई है. वहीं ज्वेलर्स की दुकान से ज्वैलरी खरीदने वाले लोगों की पहचान बिजनौर निवासी लवी पाल और अर्जुन करणपाल के रूप में की गई है जिनके लिए लगातार दबिश जारी है.

मेरठ एसपी ने ये बताया

इस पूरे मामले पर मेरठ के एसपी विपिन ताडा ने बताया,  मुंबई पुलिस हमारे संपर्क में हैं. इस मामले में जो भी जानकारी मुंबई पुलिस ने हमे दी है, हम उसी हिसाब से जांच कर रहे हैं. पुलिस की कई टीम इस मामले में लगी हुई हैं.

    follow whatsapp