Kannauj News: कन्नौज में एक पति की हैवानियत से भरी हरकत सामने आई है. जानकारी मिली है कि यहां एक पति ने अपनी पत्नी के साथ जबरदस्ती घर चलने की जिद की. पत्नी के मना करने पर उसने कथित तौर पर दांतों से उसकी नाक काट ली और उसे अपने साथ ले गया. गंभीर रूप से घायल पत्नी ने जिला अस्पताल पहुंचकर आपबीती सुनाई. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
ये है मामला
यह दिल दहला देने वाली घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की है. कालीनपुरवा गांव की रहने वाली गुड्डी देवी की शादी 14 साल पहले काजी टोला मोहल्ले के पप्पू से हुई थी. पप्पू नशे का आदी है और अक्सर गुड्डी से झगड़ा करता था, जिससे तंग आकर वह अपने मायके में रहने लगी और लोगों के घर काम करके गुजारा करती थी.
सोमवार वाले दिन क्या हुआ
सोमवार को जब गुड्डी काम से वापस मायके जा रही थी, तभी पप्पू ने उसे रास्ते में रोक लिया और घर चलने के लिए कहने लगा. गुड्डी के इनकार करने पर पप्पू ने उसे पास की झाड़ियों में खींच लिया, गला दबाया और फिर दांतों से उसकी नाक काटकर अपने साथ ले गया. खून से लथपथ गुड्डी जैसे-तैसे जिला अस्पताल पहुंची, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे कानपुर रेफर कर दिया गया.
यह पहली बार नहीं है जब पप्पू ने गुड्डी पर हमला किया है. करीब 3 साल पहले भी उसने बस स्टॉप के पास गुड्डी पर चाकू से कई वार किए थे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. तब भी गुड्डी पप्पू से प्रताड़ित होकर मायके जा रही थी. उस घटना के बाद पुलिस ने पप्पू को जेल भेज दिया था, लेकिन वह जमानत पर बाहर आ गया था. इस बार भी, पुलिस ने गुड्डी की शिकायत के आधार पर पप्पू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
