शहर-गांव से दूर रहकर भी अब कर सकेंगे मतदान, निर्वाचन आयोग तैयार कर रहा ये सिस्टम, जानिए

संजय शर्मा

• 10:11 AM • 29 Dec 2022

भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission) बड़ा कदम उठाने जा रहा है. निर्वाचन आयोग के इस कदम से उन सभी लोगों को फायदा मिलेगा जो रोजगार,…

UPTAK
follow google news

भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission) बड़ा कदम उठाने जा रहा है. निर्वाचन आयोग के इस कदम से उन सभी लोगों को फायदा मिलेगा जो रोजगार, शिक्षा या अन्‍य कारणों से अपने-अपने गृह नगर के बाहर हैं. इसके लिए निर्वाचन आयोग देश के विभिन्न-विभिन्न क्षेत्रों में बसे नागरिकों के लिए रिमोट वोटिंग की सुविधा देने के लिए काम कर रहा है.

यह भी पढ़ें...

इसका मतलब यह है कि भविष्य में आप दिल्ली, मुंबई या किसी भी महानगर में रहे, आप अपने गांव, कस्बे या शहर के चुनाव में अपना वोट डाल सकते हैं. शर्त यहीं है कि आपका वोट सिर्फ आपके गृह नगर या गांव वाली वोटर लिस्ट में ही हो. बता दें कि अभी प्रायोगिक तौर पर इसे अजमाया जा रहा है.

मतदान करना होगा संभव

भारतीय निर्वाचन आयोग के इस कदम से अब देश के नागरिक देश के किसी भी हिस्से में बैठकर अपने-अपने गृह/मूल निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान कर सकेंगे. इस कदम के बाद अब  प्रवासी मतदाताओं को मतदान के लिए वापस-अपने क्षेत्रों में जाना नहीं होगा.

आपको बता दें कि इसके लिए आयोग ने प्रोटोटाइप रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (आरवीएम) विकसित की है. यह एक रिमोट, पोलिंग बूथ से ही निर्वाचन क्षेत्रों का मतदान करा सकती है. रिमोट सेंसिंग EVM में राज्य, जिला, तहसील और गांव के बाद पोलिंग बूथ सेलेक्ट करने के बाद आपका वोट उसी पोलिंग बूथ पर डल जाएगा.

आपको बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने प्रोटोटाइप आरवीएम के प्रदर्शन के लिए राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया है. इससे संबंधित कानूनी, प्रक्रियात्मक, प्रशासनिक और प्रौद्योगिकी चुनौतियों पर राजनीतिक दलों की राय जानने के लिए निर्वाचन आयोग ने अवधारणा पत्र जारी किया है.

निर्वाचन आयोग की इस पहल से प्रवासी मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए वापस अपने गृह जिले की यात्रा करने की जरूरत नहीं होगी.

चुनाव आयोग ने सार्वजनिक मंचों से ये आरोप लगाने पर अखिलेश यादव को भेजा नोटिस, मांगे सबूत

    follow whatsapp
    Main news