Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि का पर्व इस साल 26 फरवरी, बुधवार को मनाया जाएगा. यह दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए विशेष महत्व रखता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन विधिपूर्वक भगवान शिव की आराधना करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
ADVERTISEMENT
ज्योतिर्विद राखी मिश्रा के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को कुछ विशेष चीजें अर्पित करता है, तो उसे धन, यश और वैभव की प्राप्ति होती है. साथ ही, इन उपायों से ग्रहों की बाधाएं भी समाप्त हो जाती हैं. आइए जानते हैं वे 5 महत्वपूर्ण चीजें, जो महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर अर्पित करने से कभी धन की कमी नहीं होती—
1. जल (गंगाजल या शुद्ध जल)
भगवान शिव को प्रसन्न करने का सबसे सरल उपाय जल अर्पित करना है. धार्मिक मान्यता है कि भोलेनाथ जल से शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं. महाशिवरात्रि पर ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करते हुए शिवलिंग पर जल चढ़ाने से व्यक्ति के जीवन की नकारात्मकता समाप्त होती है और आर्थिक संकट दूर होते हैं. यदि संभव हो तो गंगाजल अर्पित करें, क्योंकि इसे सबसे पवित्र माना गया है.
2. दही
दही को शुक्र ग्रह का कारक माना जाता है और यह समृद्धि, ऐश्वर्य और स्थिरता प्रदान करता है. महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर दही चढ़ाने से व्यक्ति के व्यवसाय और नौकरी में उन्नति होती है. साथ ही, जीवन में स्थिरता आती है, जिससे आर्थिक परेशानियां समाप्त हो जाती हैं.
3. देसी घी
देसी घी सूर्य का प्रतीक है, और यह यश, मान-सम्मान और कीर्ति प्रदान करता है. यदि जीवन में आर्थिक अस्थिरता है और मेहनत के बावजूद सफलता नहीं मिल रही है, तो शिवलिंग पर देसी घी अर्पित करें. यह उपाय आपके भाग्य को मजबूत करेगा और समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ाएगा.
4. चंदन (पीला या सफेद)
भगवान शिव को चंदन अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है. ज्योतिषीय दृष्टि से चंदन व्यक्ति की ब्रांडिंग और प्रसिद्धि को बढ़ाने में सहायक होता है. महाशिवरात्रि पर सफेद या पीला चंदन शिवलिंग पर चढ़ाने से जीवन में धन और ऐश्वर्य की वृद्धि होती है.
5. शहद
यदि कोई व्यक्ति चाहता है कि उसकी वाणी में मधुरता आए और वह लोगों को अपनी बातों से प्रभावित कर सके, तो उसे शिवलिंग पर शहद अर्पित करना चाहिए. यह उपाय संचार कौशल को बेहतर बनाता है और करियर में उन्नति दिलाता है. इसके अलावा, धन प्राप्ति के लिए भी यह एक प्रभावी उपाय माना जाता है.
अतिरिक्त उपाय जो लाएंगे समृद्धि और सफलता
इन पांच चीजों के अलावा, यदि आप शक्कर, तिल, इत्र, अक्षत (संपूर्ण चावल), भांग, धतूरा और शमी पत्र भगवान शिव को अर्पित करते हैं, तो इससे भी आपको जीवन में सकारात्मक परिणाम मिलते हैं. खासकर शक्कर चढ़ाने से जीवन में यश और वैभव की प्राप्ति होती है, जबकि तिल अर्पित करने से पितृ दोष और शनि के प्रभाव से राहत मिलती है.
ध्यान रखें – शिवलिंग पर न चढ़ाएं ये चीजें
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कुछ चीजें नहीं चढ़ानी चाहिए, जैसे हल्दी और रोली. इसकी जगह आप चंदन अर्पित कर सकते हैं, जिससे आपको शिवजी की कृपा प्राप्त होगी.
कैसे करें शिव पूजन?
महाशिवरात्रि पर सुबह स्नान करके शुद्ध वस्त्र पहनें और शिव मंदिर जाएं. शिवलिंग पर जल, दही, घी, चंदन और शहद चढ़ाएं और ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें. यदि संभव हो तो रात्रि जागरण करें और शिवपुराण का पाठ करें. इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और धन-वैभव के साथ समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर विधिपूर्वक भगवान शिव की पूजा करें और आर्थिक रूप से संपन्न जीवन का मार्ग प्रशस्त करें.
ADVERTISEMENT
