मुख्तार के बेटे विधायक अब्बास अंसारी ने अस्पताल में ओम प्रकाश राजभर से की मुलाकात, क्या हुई बात?

योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर से मिलने अस्पताल पहुंचे मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी. क्या यह मुलाकात यूपी की पूर्वांचल राजनीति में नए समीकरणों का संकेत है? पढ़ें पूरी खबर.

Abbas Ansari met OP Rajbhar.

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) चीफ ओम प्रकाश राजभ का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है. बीते दिनों राजभर की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. उनकी हालत पहले से काफी बेहतर बताई जा रही है. इस बीच राजभर से मिलने वाले तमाम लोगों की फेहरिश्त में एक नाम ने सबको चौंकाया है. बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी ने ओम प्रकाश राजभर से अस्पताल में मुलाकात की है. अब्बास ने उनकी सेहत का हाल-जाना है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि इसी महीने अब्बास अंसारी की मऊ से विधानसभा सदस्यता बहाल हुई है. अब्बास अंसारी को हेट स्पीच के एक केस में सजा मिलने के बाद उनकी विधायकी चली गई थी. पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हेट स्पीच मामले में निचली अदालत द्वारा सुनाई गई तीन साल की सजा को रद्द कर दिया. इसके बाद अब्बास अंसारी की सदस्यता बहाली का रास्ता साफ हो गया था.

बेहद इंट्रेस्टिंग है मुख्तार परिवार और राजभर का संबंध

यूपी की पूर्वांचल की राजनीति में अंसारी परिवार और राजभर, दोनों का ही रसूख है. अब्बास अंसारी के बड़े पिता अफजाल अंसारी गाजीपुर से सपा के सांसद हैं और उनके चचेरे भाई मन्नू अंसारी मोहम्मदाबाद सीट से सपा विधायक हैं. खुद अब्बास ने 2022 का विधानसभा चुनाव मऊ सीट पर ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के टिकट पर लड़ा था और जीता था. बाद में राजभर बीजेपी के साथ आ गए और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने.

उधर जेल में मुख्तार अंसारी की मौत के बाद ऐसा लगा कि राजभर और अंसारी परिवार के बीच दरार आ गई है. पर बाद के दिनों में भी राजभर कभी इस बात को स्वीकार करने में गुरेज करते नहीं दिखे कि उनके संबंध मुख्तार अंसारी के परिवार से हैं. बीते दिनों अफजाल अंसारी ने भी राजभर पर कोई प्रतिकूल टिप्पणी करने से इनकार करते हुए साफ कहा था कि दोनों नेताओं के पारिवारिक संबंध हैं. इस बीच अब्बास ने बीमार राजभर से मुलाकात कर एक तरह से फिर से उनके साथ करीबी संबंधों की बात पर मुहर ही लगा दी है.

सीएम योगी भी पहुंचे थे राजभर का हाल जानने

आपको बता दें कि बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अस्पताल पहुंचकर ओम प्रकाश राजभर का हालचाल लिया है. सीएम योगी ने खुद 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी और राजभर के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीर भी साझा की. सीएम योगी ने अपने पोस्ट में लिखा, "लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मेरे सहयोगी, कैबिनेट मंत्री श्री ओम प्रकाश राजभर जी से आज भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना। प्रभु श्री राम से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है."

    follow whatsapp