ADVERTISEMENT
UP News: मेरठ के कपड़ा कारोबारी पीयूष मित्तल ने हाल ही में दिल्ली की पूजा के साथ तीसरी शादी की थी. पूजा की भी ये दूसरी शादी थी. पीयूष को लगा कि उन्हें उनका हमसफर मिल गया. मगर तभी कुछ ऐसा हुआ, जिसने पीयूष को हिला कर रख दिया.
15 अक्टूबर के दिन मेरठ के कपड़ा कारोबारी पीयूष मित्तल के घर चोरी की बड़ी वारदात हुई, घर से 50 हजार नगद और 30 लाख के गहने चुरा लिए गए. मेरठ के थाना टीपी नगर के रहने वाले पीयूष मित्तल के घर हुई इस चोरी से हड़कंप मच गया. जिस समय ये कांड हुआ, उस समय पीयूष अपनी पत्नी के साथ शॉपिंग करने के लिए बाजार गए हुए थे. अब मेरठ पुलिस ने इस लूट का सनसनीखेज खुलासा किया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल पीयूष मित्तल के घर लूट के आरोप में पुलिस ने उनकी पत्नी को ही पकड़ लिया है.
इस मामले में पुलिस ने पीयूष मित्तल की पत्नी, सास और साले को गिरफ्तार किया है. अब सवाल ये है कि आखिर पत्नी ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर अपने पति के घर ही चोरी क्यों की? इसके पीछे की जो वजह सामने आई है, उसने भी सभी को हैरान कर दिया है.
पुलिस गिरफ्त में खड़ी पूजा- नीचे वीडियो में देखिए
पत्नी ने अपने मां और भाई के साथ मिल क्यों की पति के घर चोरी?
मामले की जांच के बाद पुलिस को पीयूष की पत्नी पूजा पर शक हुआ. फिर पूजा की मां अनीता, रवि बंसल और रवि का साला दीपक (निवासी-नोएडा) भी शक के घेर में आते गए. बता दें कि पूजा का मायका दिल्ली का रहने वाला है. पुलिस ने जब एक-एक करके इन सभी से पूछताछ की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया.
दरअसल पीयूष के साले यानी पूजा के भाई को किडनी की बीमारी थी. इलाज के लिए 30 लाख का खर्चा था. पूजा के मायके पक्ष में इतने रुपये नहीं थे. ऐसे में पूजा ने अपने भाई के इलाज के लिए अपने ही ससुराल में लूट करवा दी. इस लूट में पूजा, उसकी मां और उसके दोनों भाई शामिल रहे.
पति पीयूष को शॉपिंग के बहाने साथ ले गई थी पूजा
एसपी सिटी आयुष विक्रम ने इस पूरे मामले को लेकर बताया, चोरी की योजना कारोबारी की पत्नी पूजा ने ही बनाई थी. इसमें उसकी मां अनीता और दोनों भाई शामिल थे. पूजा के भाई रवि की किडनी खराब हो गई थी. इलाज के पैसे नहीं थे, इसलिए पूजा ने ही अपने ससुराल में चोरी करवा दी.
एसपी सिटी ने क्या-क्या बताया- वीडियो में देखिए
एसपी सिटी ने आगे बताया, घटना वाले दिन कारोबारी पीयूष की पत्नी पूजा शॉपिंग के बहाने मेरठ के पीवीएस मॉल ले गई. दोपहर के 3.15 से लेकर 6 बजे तक दोनों घर के बाहर रहे. योजना के तहत पूजा का भाई रवि और रवि का साला दीपक पीयूष के घर आ गए. घर की चाबी समेत सारी जानकारी पूजा ने पहले से ही दे दी थी. चोरी करने के बाद ये सभी वापस दिल्ली आ गए.
पूजा की दूसरी तो पीयूष की तीसरी शादी थी ये
पुलिस का कहना है कि पूजा के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. ऐसे में पूजा ने पीयूष के सात ये दूसरी शादी की थी. खुद पीयूष की भी ये तीसरी शादी थी. फिलहाल पुलिस ने चोरी का सारा माल बरामद कर लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
ADVERTISEMENT
