मऊ: पत्नी से ऐसा क्या हुआ कि पति एक महीने से रह रहा ताड़ के पेड़ पर! जानें पूरा मामला

आपने पति-पत्नी के बीच अक्सर लड़ाइयों के किस्से सुने होंगे, लेकिन ये मामला बिल्कुल हटकर है. मऊ में एक शख्स का अपनी पत्नी से झगड़ा…

यह भी पढ़ें...

आपने पति-पत्नी के बीच अक्सर लड़ाइयों के किस्से सुने होंगे, लेकिन ये मामला बिल्कुल हटकर है.

मऊ में एक शख्स का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ और इस दौरान पत्नी पर पीटने के भी आरोप लगे.

अब युवक नाराज होकर पिछले लगभग एक महीने से ताड़ के ऊंचे पेड़ पर रह रहा है.

परिवार वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

काफी समझाने-बुझाने के बाद जब युवक पेड़ से नहीं उतरा, तो उसका वीडियो बनाकर पुलिस टीम वहां से चली गई.

अब परिवार वाले और ग्रामीण उसको नीचे उतारने के लिए सारे उपाय करने के बाद थक गए हैं.

बताया जा रहा है कि वह शख्स पेड़ के ऊपर ही शंकर भगवान की पूजा भी कर रहा है.

मामला मऊ के थाना कोपागंज क्षेत्र के बशारतपुर गांव के दलित बस्ती का है.

पूरी खबर पढ़ें

    follow whatsapp