UP रोडवेज में बैठें तो साथ रखें छाता, पता नहीं कब बारिश में बस से पानी लीक हो जाए!

अगर आप बारिश के मौसम में यूपी रोडवेज की बस में सफर करें, तो अपने साथ छाता जरूर रख लें! ऐसा हम क्यों कह रहे…

नाहिद अंसारी

• 09:16 AM • 15 Sep 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

अगर आप बारिश के मौसम में यूपी रोडवेज की बस में सफर करें, तो अपने साथ छाता जरूर रख लें! ऐसा हम क्यों कह रहे हैं? खबर में आगे जानिए.

दरअसल, महोबा जिले से रोडवेज बस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि कैसे पूरी बस की छत से पानी चू रहा है और कुछ लोग छाता लगाए हुए यात्रा कर रहे हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, महोबा डिपो की यह बस लखनऊ जा रही थी, तभी तेज बारिश होने लगी जिसके बाद जर्जर हालत की इस बस की छत से पानी अंदर आने लगा.

पानी से बचने के लिए यात्री तरह-तरह के जतन करते दिखाई पड़ रहे. कुछ ने इस दौरान छाता निकाल ली.

मामला सामने आने के बाद यह सवाल उठता है कि जब UPSRTC यात्रिओं से सफर के लिए अच्छी खासी रकम वसूलता है, तो सुविधाएं इस प्रकार की क्यों?

ऐसी और खबर यहां पढ़ें

    follow whatsapp