लखीमपुर खीरी: रात के अंधेरे में गांव की सड़क पर चहलकदमी करते दिखे दो तेंदुए, मचा हड़कंप

लखीमपुर खीरी जिले में शनिवार रात को सड़क पर दो तेंदुए देखे गए. धौरहरा थाना क्षेत्र के खरवहिया गांव से परमोधापुर गांव को जोड़ने वाली…

अभिषेक वर्मा

• 04:57 AM • 20 Nov 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

लखीमपुर खीरी जिले में शनिवार रात को सड़क पर दो तेंदुए देखे गए.

धौरहरा थाना क्षेत्र के खरवहिया गांव से परमोधापुर गांव को जोड़ने वाली सड़क पर बीती रात के करीब 1:00 बजे दो तेंदुए दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.

बीती रात गांव के रहने वाले राम सजीवन खरवहिया गांव से परमोधापुर गांव को जोड़ने वाली सड़क पर अपनी गाड़ी से जा रहे थे.

तभी गाड़ी की लाइट में उन्हें दो तेंदुए दिखाई दिए, जिसका उन्होंने वीडियो बना लिया.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

हालांकि, यूपी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वहीं गांव की सड़क पर तेंदुए के देखे जाने की जानकारी जब ग्रामीणों को पता लगी तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है.

पढ़ते रहें uptak.in

    follow whatsapp