जयंत चौधरी के PA के पिता संदीप शाह पर बागपत में चल गईं गोलियां, किसने और क्यों अंजाम दिया इस हमले को?

UP News: यूपी के बागपत से बड़ा मामला सामने आया है. यहां केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के सहायक के पिता पर हमला किया गया है.

Baghpat news

मनुदेव उपाध्याय

• 02:38 PM • 27 Jul 2025

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बागपत से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के निजी सहायक विश्वेन्द्र शाह के पिता संदीप शाह पर हमला हुआ है. हमलावरों ने संदीप शाह पर गलियां चलाई हैं. इस हमले में वह गंभीर घायल हो गए हैं.

यह भी पढ़ें...

ये हमला उस समय हुआ, जब वह हर रोज की तरह टहलने निकले थे. तभी उनके गोली मार दी गई. फिलहाल इलाज के लिए घायल को मेरठ रेफर कर दिया गया है.

क्यों मारी गई गोली?

ये पूरा मामला बागपत के कोतवाली खेकड़ा इलाके से सामने आया है. पूर्व में गांधी इंटर कॉलेज खेकड़ा के प्रबंधक रह चुके संदीप शाह रोज की तरह ईंट भट्ठे की की तरफ टहलने निकले थे.

ईंट भट्ठे पर मौजूद चश्मदीद के मुताबिक, संदीप शाह अचानक लहूलुहान हालत में दौड़ते हुए नजर आए और खुद बताया कि उन्हें गोली मार दी गई है. आनन-फानन में उन्हें CHC ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर कर दिया गया.

घटना के पीछे कॉलेज प्रबंधक पद को लेकर चल रहे विवाद की आशंका है. दरअसल संदीप शाह खुद प्रबंधक रहे हैं और वर्तमान में उनकी पत्नी प्रबंधक है फिलहाल उनका इलाज जारी है, जबकि पुलिस हमलावरों की तलाश में दबिशें दे रही है.

फिलहाल इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है.

वीडियो देखिए

 

    follow whatsapp