Kanpur News: पहलगाम में निर्देश पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकी अभी तक सेना का निशाना नहीं बने हैं. मगर पहलगाम आतंकी हमले के नाम पर साइबर ठगों ने ठगी का काम शुरू कर दिया है. इसी को लेकर उत्तर प्रदेश के कानपुर से बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां साइबर ठगों ने भारतीय सेना को मोहना बनाया है और ठगी की है. साइबर ठगों ने एक पुजारी को अपना निशाना बनाया है. आगे खबर में जानिए ये पूरा मामला..
ADVERTISEMENT
सेना के नाम पर पुजारी को ठगा
कानपुर में एक पुजारी के पास फोन आया. फोन पर कहा गया कि वह भारतीय सेना की तरफ से बात कर रहे हैं. पुजारी से कहा गया कि कश्मीर में सेना की एक टुकड़ी जा रही है. उसके लिए पूजा होनी है. ठगों ने फोन पर पुजारी से कहा कि सेना की तरफ से पूजा करने के लिए रुपये दिए जाएंगे. ठगों ने रुपये देने के नाम पर पुजारी से उसका अकाउंट नंबर ले लिया और फिर पूरा अकाउंट साफ कर दिया.
सेना अधिकारी बनकर पुजारी से बात की
मिली जानकारी के मुताबिक, कानपुर के पनकी के रहने वाले पुजारी कृष्ण बिहारी शुक्ला पूजा पाठ और रुद्राभिषेक करते हैं. उनके पास एक फोन आया. सामने से बोला गया कि वह कानपुर कैंट से सेना अधिकारी बोल रहा है.
कॉलर ने फोन पर पुजारी से कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कानपुर कैंट से सेना की एक टुकड़ी कश्मीर जानी है. उनके लिए रुद्राभिषेक पूजन होना है. कॉलर ने ये भी कहा कि उन्हें 11 ब्राह्मण भी चाहिए. रुद्राभिषेक भी 5 पंडितों द्वारा होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: कानपुर में पुलिसवाले की बेटी ने डरकर स्कूल जाना छोड़ा, इन 3 लड़कों ने जिंदगी नरक बन दी
वीडियो कॉल भी करवाई
पुजारी के मुताबिक, कॉलर ने अपने से बड़े सेना अधिकारी से भी उसकी वीडियो कॉल करवाई. फिर रुपये देने के नाम पर अकाउंट नंबर ले लिया गया. इसके बाद अकाउंट से सारे रुपये गायब कर दिए गए. फिर जाकर पुजारी को समझ आया कि वह ठगों का शिकार बन गया है.
पुजारी को दी जा रही धमकियां
इस पूरी घटना के बाद पुजारी ने मामले की शिकायत साइबर थाने में की. अब पुजारी का आरोप है कि ठग उसे धमका रहे हैं. वह कह रहे हैं कि अगर इस मामले की पुलिस में शिकायत की तो उसके पूरे परिवार को ये काफी महंगा पड़ेगा.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर पुलिस का भी रिएक्शन सामने आया है. पुलिस ने कहा, मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. पहलगाम हमले के नाम पर सेना अधिकारी बनकर ठगी की गई है. जांच जारी है.
ADVERTISEMENT
