जामा मस्जिद सदर जफर अली की गिरफ्तारी के बाद कैसा है संभल का माहौल? अनुज चौधरी भारी फोर्स के साथ उतरे और…

UP News: संभल हिंसा में 5 लोग मारे गए थे. पुलिस इसकी जांच कर रही थी. इसी केस में पुलिस ने संभल जामा मस्जिद के सदर जफर अली को गिरफ्तार किया था. इसके बाद से संभल में पुलिस अलर्ट पर है.

UP News

अभिनव माथुर

• 11:47 AM • 24 Mar 2025

follow google news

UP News: संभल हिंसा मामले को लेकर पुलिस ने संभल जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली को गिरफ्तार कर लिया है. जफर अली को मुरादाबाद जेल भेज दिया गया है. जफर अली की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर संभल में तनाव है. दरअसल कल ही जब जफर अली को संभल कोतवाली लेकर आया गया था, उस दौरान भी वहां खूब नारेबाजी की गई थी और लोग पुलिस की गाड़ी के पीछे भागे भी थे.

यह भी पढ़ें...

संभल की संवेदनशील स्थिति को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है. एसपी और एडीएम ने भारी पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ध्यान दे रहे हैं. कल रोजा इफ्तारी के समय भी मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है. जफर अली की गिरफ्तारी के बाद संवेदनशीलता को देखते हुए शहर के अलग-अलग इलाकों में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है और चौक-चौराहा पर भारी पुलिस फोर्स की तनाती की गई है.

घंटों पूछताछ के बाद किया गया जफर अली को अरेस्ट

बता दें कि करीब 4 घंटे की पूछताछ के बाद हिंसा की साजिश के आरोप में जामा मस्जिद के सदर जफर अली को गिरफ्तार किया गया था. इस दौरान संभल शहर के मुख्य बाजार और संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया. संभल जिले के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, सीओ अनुज चौधरी और एसडीएम वंदना मिश्रा ने भारी पुलिस फोर्स के साथ संभल शहर के संवेदनशील इलाकों, मुख्य बाजारों और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में बड़ा फ्लैग मार्च किया. 

इस दौरान पुलिस अधिकारी फ्लैग मार्च करते हुए जामा मस्जिद पश्चिम के उस इलाकों में भी पहुंचे, जहां सबसे अधिक हिंसा हुई थी. इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. 

    follow whatsapp