UP News: साल 2012 बैच के पीसीएस अधिकारी अरविंद कुमार सिंह इस समय चर्चाओं में हैं. दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए, उन्हें सस्पेंड कर दिया है. योगी सरकार ने बिजनौर में तैनात अरविंद कुमार सिंह का ट्रांसफर देवरिया कर दिया. मगर शायद 810 किलोमीटर का सफर और 13 से अधिक घंटे की दूरी अधिकारी अरविंद कुमार सिंह को सही नहीं लगी और उन्होंने देवरिया एडीएम (ADM) के पद को ग्रहण ही नहीं किया.
ADVERTISEMENT
दूसरी तरफ बाढ़ के खतरे को देखते हुए देवरिया को नव नियुक्त एडीएम का इंतजार था. देवरिया जिलाधिकारी दिव्या मित्तल भी शासन को पत्र लिख रही थीं और एडीएम की नियुक्ति की मांग कर रहीं थी. मगर अरविंद कुमार सिंह देवरिया नहीं पहुंचे. ऐसे में अब करीब 40 दिनों के इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पीसीएस अधिकारी अरविंद कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है.
ये भी पढ़ें: बाढ़ के खतरे के बीच देवरिया 40 दिनों से करता रहा PCS अधिकारी अरविंद कुमार सिंह का इंतजार, नहीं पहुंचे तो अब ये हुआ
कौन हैं PCS अधिकारी अरविंद कुमार सिंह?
अरविंद कुमार सिंह गोरखपुर के रहने वाले हैं. उनका जन्म 1968 में हुआ था. उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बी.टेक में टॉप किया है. वह फिजिक्स में गोल्ड मेडल भी पा चुके हैं. वह खुद को मोटिवेशनल स्पीकर भी कहते हैं.
40 दिन बाद भी नहीं पहुंचे देवरिया
बता दें कि योगी सरकार ने अरविंद कुमार सिंह को देवरिया एडीएम (वित्त और राजस्व अधिकारी) बनाकर भेजा था. देवरिया में बाढ़ के खतरे को देखते हुए देवरिया जिलाधिकारी दिव्या मित्तल भी लगातार एडीएम की नियुक्ति की शासन से मांग कर रहीं थी. इसको लेकर एक पत्र भी शासन को भेजा गया था. मगर करीब 40 दिन बाद भी अरविंद कुमार सिंह देवरिया नहीं पहुंचे.
माना जा रहा है कि अधिकारी बिजनौर के आस-पास ही पोस्टिंग चाहते थे. बिजनौर जिलाधिकारी ने 3 जून के दिन ही उन्हें कार्य मुक्त कर दिया. मगर अभी तक उन्होंने देवरिया में पद ग्रहण नहीं किया. बताया ये भी जा रहा है कि उनका मोबाइल भी बंद आ रहा है. ऐसे में योगी सरकार ने उनके खिलाफ ये एक्शन लिया है.
ADVERTISEMENT
