वह मारीच की तरह घुसा था...दिशा पाटनी के घर रेकी करने आए बदमाश के एनकाउंटर पर सीएम योगी ये सब बोले

बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर के बाहर फायरिंग मामले में दो शूटरों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया. सीएम योगी ने इसे लेकर सख्त बयान दिया और कहा कि महिला सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को मारीच जैसा अंजाम भुगतना होगा.

यूपी तक

• 07:37 PM • 20 Sep 2025

follow google news

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली के पुश्तैनी घर के बाहर फायरिंग और रेकी मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एनकाउंटर के बाद दो शूटरों को गिरफ्तार किया. एनकाउंटर के बाद एक आरोपी का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वो हाथ जोड़कर बाबा के यूपी में नहीं घुसने की बात कह रहा था. अब सीएम योगी ने इस घटना का जिक्र करते हुए बड़ा बयान दिया है और रामायण के एक पात्र मारीच का भी जिक्र किया है. 

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ऐसी घटनाओं को लेकर सख्त संदेश दिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले अपराधियों का यही हश्र होना चाहिए. सीएम योगी ने लखनऊ के लोक भवन में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'महिला अपराध में संलिप्त अपराधी बाहर से आया था, वह मारीच की तरह घुसा था. लेकिन यूपी पुलिस की गोली ने उसे छलनी कर दिया. चिल्लाता रहा कि गलती से उत्तर प्रदेश की सीमा में आ गया, आगे ये दुस्साहस नहीं करूंगा.' 

एक साल में हजारों अपराधी दंडित

सीएम योगी ने बताया कि 1 जनवरी 2024 से अब तक यूपी में महिलाओं से जुड़े मामलों में 9513 केस में 12271 अपराधियों को दंडित कराया गया है. इनमें - 
⦁    12 अपराधियों को मृत्युदंड
⦁    987 को आजीवन कारावास
⦁    3455 को दस साल से अधिक सजा
⦁    7817 को दस साल से कम की सजा हुई है. 

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपराधियों को सख्त संदेश दिया है कि महिलाएं अब सुरक्षित हैं.

पुलिस एनकाउंटर में अपराधी गिरफ्तार

आपको बता दें कि बरेली के SSP अनुराग आर्य ने बताया है कि दिशा पाटनी के घर के बाहर फायरिंग मामले के मुख्य आरोपी रामनिवास और उसके साथी अनिल को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. रामनिवास के पैर में गोली लगी,  उसने पुलिस के सामने हाथ जोड़कर कहा, “बाबा के उत्तर प्रदेश में कभी नहीं आएंगे”.  मौके से .32 बोर पिस्टल, चार कारतूस बरामद किए. सोशल मीडिया पर एनकाउंटर का वीडियो भी वायरल है जिसमें आरोपी गिरकर माफी मांगता दिख रहा है.

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में 2 बदमाशों का हुआ एनकाउंटर, उनके साथ पकड़ी गई एक महिला... तीनों ने ये कांड किया था

    follow whatsapp