Noida Porn Scandal: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जो नोएडा में कार्रवाई की है, उससे हड़कंम मच गया है. दरअसल ED ने नोएडा के सेक्टर-105 के सी ब्लॉक स्थित एक घर में बड़े पोर्न रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में एक पति-पत्नी पकड़े गए हैं, जिन्होंने अश्लील वीडियो शूट कर करोड़ों की कमाई की है. सूत्रों के अनुसार, ED की टीम ने जब घर पर छापा मारा तो वहां तीन लड़कियां मौजूद थीं, जिनसे जबरन अश्लील वीडियो शूट करवाया जा रहा था. जांच में पता चला है कि इस दंपती ने अब तक करीब 400 मॉडल्स के पोर्न वीडियो शूट किए हैं और इससे करोड़ों रुपये से अधिक की कमाई की है.
ADVERTISEMENT
कौन हैं आरोपी?
गिरफ्तार किए गए आरोपी उज्ज्वल किशोर और उसकी पत्नी नीलू श्रीवास्तव "सबडिजी" नाम की एक कंपनी चला रहे थे. यह कंपनी सोशल मीडिया और विज्ञापनों के जरिए मॉडल्स को ऑडिशन के नाम पर बुलाती थी और फिर उनसे अश्लील वीडियो शूट करवाए जाते थे. इसके अलावा इस दंपति के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है.
कैसे चलता था रैकेट?
आरोपी सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर मॉडल्स को आकर्षित करते थे. ऑडिशन के बहाने उन्हें स्टूडियो बुलाया जाता था. शूट के लिए हाफ फेस शो, फुल फेस शो और न्यूड जैसी पांच कैटेगरी बनाई गई थीं. एक वीडियो शूट करने में सिर्फ 4 घंटे लगते थे. मॉडल्स को शुरू में अच्छी रकम का लालच देकर इस धंधे में धकेल दिया जाता था.
पड़ोसियों को क्यों नहीं लगी भनक?
इस दंपती ने स्थानीय लोगों से मेलजोल नहीं रखा था, जिससे किसी को भी उन पर शक नहीं हुआ. अक्सर उनके घर सुबह 11-12 बजे मॉडल्स आती थीं और 3-4 घंटे बाद चली जाती थीं. दंपती के विदेश में रहने के अनुभव के चलते लोग उन्हें ज्यादा नहीं पहचानते थे.
ED अब क्या रही?
ED अब आरोपियों के बैंक खातों और मोबाइल डेटा की गहन जांच कर रही है. इस रैकेट के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसका पता लगाने के लिए पूछताछ जारी है.
ADVERTISEMENT
