हलाल सर्टिफिकेशन का पैसा आपके खिलाफ हो रहा इस्तेमाल, जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का नाम ले सीएम योगी की बड़ी बात

UP News: सीएम योगी ने धर्मांतरण केस में पड़के गए बलरामपुर के जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का नाम लेकर हलाल सर्टिफिकेशन का जिक्र किया है और जनता से अपील भी की है.

Yogi Adityanath

यूपी तक

22 Oct 2025 (अपडेटेड: 22 Oct 2025, 02:24 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हलाल सर्टिफिकेशन को लेकर फिर से बड़ा बयान दिया है. सीएम योगी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में हलाल सर्टिफिकेशन पर पूरी तरह से यूपी सरकार ने रोक लगा दी है.

यह भी पढ़ें...

इस दौरान सीएम योगी ने साफ कहा कि अब यूपी में कोई भी हलाल सर्टिफिकेशन लगाकर अपने प्रोडेक्ट नहीं बेच सकता. इस दौरान सीएम योगी ने जनता से भी अपील की कि वह जब भी सामान खरीदें, तो उसमें देखे कि हलाल सर्टिफिकेशन लिखा हुआ है या नहीं. अब हलाल सर्टिफिकेशन नहीं लिखा मिलेगा.

हलाल सर्टिफिकेशन का पैसा आतंकवाद, धर्मांतरण पर हो रहा खर्च- योगी

हलाल सर्टिफिकेशन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया. सीएम योगी ने कहा कि हलाल सर्टिफिकेशन से 25 हजार करोड़ रुपये बन रहे थे. ये सारा पैसा आतंकवाद, लव जिहाद और धर्मांतरण के लिए इस्तेमाल हो रहा था. सीएम योगी ने कहा कि यहां साबुन से लेकर कपड़े पर भी ये खेल खेला जा रहा था.

सीएम योगी ने क्या-क्या बोला- सब वीडियो में देखिए

सीएम योगी ने कहा, हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर भारत के उपभोक्ता का शोषण नहीं होगा. यूपी सरकार ने इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.

सीएम योगी ने आगे कहा, हमें भी ध्यान रखना है कि हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर हमें एक पैसा भी नहीं देना है. ये बात याद रखिए कि इसका एक-एक पैसा आपके खिलाफ ही इस्तेमाल हो रहा है. आपके खिलाफ ही रची जा रही साजिश में इस पैसा का उपयोग किया जा रहा है.

छांगुर बाबा का भी किया जिक्र

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर के  जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ये तो सिर्फ एक नमूना था. हमारी सरकार ने इसे जेल भेज दिया है. छांगुर बाबा को लेकर सीएम योगी ने बताया, पिछले काफी समय से यूपी सरकार इसके पीछे लगी हुई थी. इसके बाद ही इसके खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम दिया. ये हिंदू समाज की लड़कियों का धर्मांतरण करवा रहा था और हर समाज के हिसाब से इसने रेट भी तय कर रखे थे. सीएम योगी ने आगे कहा, छांगुर बाबा के पास ये सारा पैसा कहां से आ रहा था? ये सारा पैसा इसी हलाल सर्टिफिकेशन के जरिए आ रहा था. 

    follow whatsapp