रेलवे ट्रैक पर ‘मिक्‍की माउस’ बनकर रील बनाना युवक को पड़ा भारी, RPF ने लिया ये एक्शन

गोरखपुर में ‘मिक्‍की माउस’ बनकर रेलवे क्रॉसिंग पर रील बनाना एक युवक को महंगा पड़ गया. रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के मामले में आरोपी…

रवि गुप्ता

• 12:44 PM • 24 Jan 2023

follow google news

यह भी पढ़ें...

गोरखपुर में ‘मिक्‍की माउस’ बनकर रेलवे क्रॉसिंग पर रील बनाना एक युवक को महंगा पड़ गया.

रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के मामले में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

दरअसल, गोरखपुर निवासी 22 वर्षीय सूरज कुमार ने एक टेड्डी बीयर का कॉस्ट्यूम पहनकर रविवार को रेलवे ट्रैक के पास रील बनाया था.

सूरज का रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के पीछे का मकसद था कि वह सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा लाइक और वाहवाही बटोर सके.

जैसा सूरज ने सोचा था ठीक वैसा ही हुआ. रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

वायरल रील की जानकारी जैसे ही आरपीएफ को हुई तो तुरंत आरपीएफ हरकत में आ गई.

आरपीएफ ने आरोपी सूरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

यहां पढ़ते रहें uptak.in

    follow whatsapp