लड़की को बगल में बिठा इस महिला ने किया बड़ा दावा, कहा- रवि किशन मेरी बेटी के पिता और मेरे पति

आशीष श्रीवास्तव

16 Apr 2024 (अपडेटेड: 16 Apr 2024, 05:32 PM)

मतदान से पहले गोरखपुर के लोकसभा सांसद रवि किशन विवादों में घिर गए हैं.  लखनऊ में अपर्णा ठाकुर नाम की एक महिला ने उन पर गंभीर आरोप लगाया है.

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव के पहले चरण की उल्टी गिनती शुरु हो गई है. दो दिन बाद यानी 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है. वहीं मतदान से पहले गोरखपुर के लोकसभा सांसद रवि किशन विवादों में घिर गए हैं.  लखनऊ में अपर्णा ठाकुर नाम की एक महिला ने उन पर गंभीर आरोप लगाया है. यूपी तक से बात करते हुए महिला ने कहा कि, 'सांसद रवि किशन उसके पति हैं. दोनों की एक बेटी भी है. लेकिन, अब रवि किशन उनसे कोई रिश्ता नहीं रखते. उनकी शादी रवि किशन से 1996 में मुंबई में हुई थी.'

यह भी पढ़ें...

महिला ने किया बड़ा दावा

बता दें कि सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपर्णा ठाकुर नाम की महिला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने रवि किशन को अपना पति बताया. वहीं यूपी तक से बात करते हुए उन्होंने कहा कि,  'सांसद रवि किशन उनके पति हैं. दोनों की एक बेटी भी है. अपनी बच्ची को रवि किशन की बेटी बताते हुए उसे सामाजिक रूप से स्वीकार करने की मांग की है. महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने और उनसे न्याय की मांग की है. महिला ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह कोर्ट जाएंगी.'

25 साल पहले शादी की बात

ठाकुर ने कहा कि वह रवि किशन की पत्नी हैं. साल 1996 में परिवार और दोस्तों के सामने रवि किशन से उसकी शादी हुई थी. यह शादी मुंबई में ही हुई थी. इस शादी में काफी कम लोग शामिल थे इसलिए उस शादी की कोई तस्वीर भी नहीं है. वहीं रविकिशन की बेटी होने का दावा कर रही शेनेवा ने रविकिशन घर पर वह ज्यादा समय के लिए नहीं रुकते थे. उनसे मेरी कई बार बात हुई लेकिन उन्होंने कभी मेरी मदद नहीं की है. पिछली बार मुझे 10 हजार रुपये की जरूरत थी, मैंने उनसे पैसों की मांग की लेकिन उन्होंने मुझे पैसे नहीं दिए. उन्होंने कहा कि मुझे मेरे पिता रवि किशन से कोई मदद नहीं मिली.

रवि किशन ने कही ये बात

वहीं इस पूरे मुद्दे पर यूपी तक ने सांसद रवि किशन से भी बात करके उनका पक्ष जानने की कोशिश की. हांलाकि रवि किशन ने इस मुद्दे पर बात करने से मना कर दिया. उन्होंने व्हाट्सएप कॉल पर कहा कि, 'पहले उसके बारे में पता किया जाए. महिला के पति के बारे में भी पता किया जाए कि वह क्या करता है. उसकी बच्ची की सर्टिफिकेट की जांच होनी चाहिए, स्कूल से लेकर अबतक. यह औरत पहले भी जेल जा चुकी है. यह समाजवादी पार्टी का षडयंत्र लग रहा है.' उन्होंने आगे कहा कि हम इस पर कोई जवाब नहीं देंगे, जरूरत पड़ेगी तो हमारी पत्नी उसकी बात का काउंटर करेंगी. 

    follow whatsapp
    Main news