Uttar Pradesh News: अयोध्या की राम की पैड़ी पर सरयू में एक युवती का नृत्य करते हुए रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. युवती ने एक फिल्मी गाने पर डांस करते हुए राम की पैड़ी पर रील बनाया है. धार्मिक स्थल पर फिल्मी गाने पर बनाई गई विडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं इस वीडियो पर अयोध्या का साधू-संतो ने नाराजगी जताई है.
ADVERTISEMENT
डांस करते हुए युवती का वीडियो हुआ था वायरल
युवती का वीडियो वायरल होने के बाद अयोध्या के साधु-संतो ने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन के साथ-साथ आम अयोध्या वासियों की भी है. धार्मिक नगरी अयोध्या में इस तरह की घटनाओं से मर्यादा धूमिल होती है और राम की पैड़ी में इस तरह की घटना होना दंडनीय अपराध है. पुलिस प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो. बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद अयोध्या पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था. युवती ने हनुमानगढ़ी से राम जन्मभूमि मार्ग जाने वाले भक्ति पथ के किनारे भी एक वीडियो शूट किया था. हांलाकि वीडियो वायरल होने के बाद अब उस अकांउट से इसे हटा दिया गया है.
साधु-संतो ने जताई नाराजगी
तपस्वी छावनी के जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि, ‘मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या में जिस तरह से एक अश्लील गाने पर डांस करते हुए एक युवती का जो वीडियो जो वायरल हो रहा है, यह निश्चित रूप से अयोध्या प्रशासन पर और उत्तर प्रदेश सरकार पर एक प्रश्न चिन्ह है. लोग अश्लील गानों में राम की पैड़ी में माता सरयू के किनारे ऐसा वीडियो बनाएंगे तो भवनाएं आहत होंगी. मैं अयोध्या जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं.’
श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने नाराजगी जताते हुए कहा कि, ‘अयोध्या के हर व्यक्ति को सोचना चाहिए कि इस प्रकार के गाने पर कोई राम की पैड़ी पर अश्लील नृत्य करता है तो उसे रोकना चाहिए. पुलिस और प्रशासन इस पर ध्यान दें कि इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो.’
ADVERTISEMENT









