आज से गंगा की लहरों पर तैरेगा ‘5 स्टार होटल गंगा विलास रिवर क्रूज’, जानें इसकी सभी खासियत

यूपी तक

• 09:13 AM • 13 Jan 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज-एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज-एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

एमवी गंगा विलास वाराणसी से यात्रा शुरू कर 51 दिनों में लगभग 3,200 किलोमीटर की यात्रा करेगा.

बता दें कि भारत और बांग्लादेश में 27 नदी प्रणालियों को पार करते हुए गंगा विलास रिवर क्रूज बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ तक पहुंचेगा.

गंगा विलास रिवर क्रूज में सभी लक्जरी सुविधाओं के साथ तीन डेक, 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट हैं.

पहली यात्रा में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक पूरी यात्रा के लिए जा रहे हैं.

एमवी गंगा विलास क्रूज को दुनिया के सामने देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए डिजाइन किया गया है.

एमवी गंगा विलास क्रूज में यात्रा पर्यटकों को एक शानदार अनुभव देगी. साथ ही भारत -बांग्लादेश की कला, संस्कृति, इतिहास में शामिल होने का अवसर देगी.

पूरी खबर यहां पढ़ें

    follow whatsapp
    Main news