21 अक्टूबर से आप रैपिड रेल में कर सकेंगे सफर, इतना लगेगा किराया, देखें पूरी लिस्ट

Rapid Rail: रैपिड रेल के स्टेंडर्ड क्लास में सबसे कम किराया 20 रुपये, जबकि प्रीमियम क्लास में मिनिमम किराया स्टेंडर्ड क्लास की तुलना में दोगुना यानी 40 रुपये है.

UpTak

मयंक गौड़

18 Oct 2023 (अपडेटेड: 18 Oct 2023, 05:54 PM)

follow google news

देश की पहली रैपिड रेल के पहले चरण का उद्घाटन आगामी 20 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा. इसके उद्घाटन के बाद 21 अक्टूबर से आम यात्री इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. सभी रैपिड रेल पूरी तरह वातानुकूलित होंगी. फिलहाल पहले फेज में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किलोमीटर तक का सफर लोग इसमें तय कर सकेंगे. पहले चरण में कुल 5 स्टेशन होंगे, जिसमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर,दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन होंगे.

यह भी पढ़ें...

एनसीआरटीसी द्वारा रैपिड रेल के लिए किराया सूची जारी कर दी गई है. इसका सबसे कम किराया 20 रुपये तय किया गया है. सहूलियत और सुविधाजनक तरीके से इस रैपिड रेल में यात्री दो श्रेणियों स्टेंडर्ड क्लास और प्रीमियम क्लास में अपना सफर तय कर सकेंगे. हालांकि, प्रीमियम श्रेणी में स्टेंडर्ड क्लास की तुलना में किराया दोगुना है.

रैपिड रेल के स्टेंडर्ड क्लास में सबसे कम किराया 20 रुपये, जबकि प्रीमियम क्लास में मिनिमम किराया स्टेंडर्ड क्लास की तुलना में दोगुना यानी 40 रुपये है. इसी तरह स्टेंडर्ड क्लास में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक का किराया 50 रुपये, जबकि प्रीमियम क्लास में इसी दूरी तक साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक का तय किराया दोगुना यानी 100 रुपये होगा. करीब 3 फुट तक के बच्चे का इसमें कोई किराया नहीं लगेगा.

रैपिड रेल में यात्री अपने साथ 25 किलो तक के सामान को साथ ले जा सकेंगे. सुबह 6 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक रैपिड रेल का संचालन एनसीआरटीसी द्वारा किया जाएगा. इसमें यात्री डिजिटल क्यू आर कोड बेस्ड टिकट के साथ ही एनसीएमसी कार्ड (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) के जरिए यात्रा कर सकेंगे. टिकट के लिए रैपिड रेल के हर स्टेशन पर टिकट मशीन (TVMs) मशीनें होंगी, जिनसे बैंक, नोट, बैंक कार्ड के साथ ही यूपीआई का प्रयोग किया जा सकेगा.

    follow whatsapp