मां-बाप को भद्दी गालियां देने वाली हापुड़ की फेमस यूट्यूबर वंशिका कैमरे के सामने आई, उसने ये सब कहा

Hapur News: जमीन विवाद को लेकर मां और बाप को भद्दी गालियां देने वाली हापुड़ की यूट्यूबर वंशिका ने कैमरे के सामने आकर अपना पक्ष रखा है. वंशिका ने पूरे मामले को घर का मैटर बताया है. साथ ही नेगेटिविटी न फैलाने की अपील भी की है.

Youtuber Vanshika

देवेंद्र शर्मा

08 Nov 2025 (अपडेटेड: 08 Nov 2025, 04:12 PM)

follow google news

Hapur Youtuber Vanshika News: हापुड़ की फेमस यूट्यूबर वंशिका और उसके परिवार के बीच का विवाद अब दो-फाड़ हो गया है. एक तरफ जहां वंशिका की मां ने अपनी ही बेटी पर मकान हड़पने के लिए मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में FIR दर्ज कराई है. वहीं दूसरी तरफ अब वंशिका ने कैमरे के सामने आकर पूरे मामले को घर का मैटर बताया है. वंशिका ने भावुक अपील करते हुए कहा है कि उसकी मां ने उसके ऊपर हाथ उठाया था, लेकिन वह फिर भी उसकी मा हैं. 

यह भी पढ़ें...

'मेरी मां ने हाथ उठाया, पर वो मां हैं'

जैसे ही यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वंशिका ने कैमरे के सामने आकर कहानी को एक नया एंगल दे दिया. वंशिका ने कहा, "देखो मेरी एक वीडियो वायरल हो रही है... आप उस वीडियो को गौर से देखिए कि मैंने हाथापाई करी है या फिर मेरी मम्मी ने. इसे पारिवारिक मामला ही रहने दें और नेगेटिविटी न फैलाएं. आज वो मेरे खिलाफ हैं, कल वो मेरे अपने हो जाएंगे... मेरी मम्मी भूल चुकी हैं कि मैं उनकी कौन हूं, लेकिन मैं नहीं भूली कि वो मेरी मां हैं." वंशिका ने यह भी कहा कि समय आने पर वो सबकी सच्चाई बताएगी.

क्या था मां का आरोप? 

मामले की शुरुआत वंशिका की मां बंटी देवी की FIR से हुई थी. उन्होंने अपनी ही बेटी वंशिका, उसके यूट्यूब चैनल के मैनेजर हिमांशु और हिमांशु के भाई यश पर गंभीर आरोप लगाए थे. FIR के मुताबिक, मैनेजर हिमांशु ने वंशिका को अपने जाल में फंसा लिया है. वह चाहता है कि वंशिका अपने माता-पिता का घर, प्लॉट और जेवर सब कुछ उसके नाम कर दे. बंटी देवी का आरोप था कि 4 नवंबर की शाम, वंशिका ने हिमांशु और यश के साथ घर आकर गाली-गलौज की और कहा 'यह मकान मेरा है.' जब उन्होंने विरोध किया, तो तीनों ने मिलकर उन्हें और उनकी दूसरी बेटी शिखा को पीटा. विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस बुलानी पड़ी और बाद में जान से मारने की धमकी भी दी गई. 

कौन है वंशिका?

वंशिका अपने यूट्यूब चैनल पर डांस, फैशन और व्लॉगिंग से पैसे कमाती है. उसके चैनल पर 1.90 लाख सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर 7.42 लाख फॉलोअर्स हैं. परिवार का कहना है कि सफलता मिलने के बाद से उसके व्यवहार में बदलाव आया है.  

    follow whatsapp