Hapur Crime News: हापुड़ की रहने वाली वंशिका नामक यूट्यूबर वंशिका विवादों के घेरे में आ गई है. 17 साल की वंशिका पर और किसी ने नहीं बल्कि उसकी मां ने ही गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि मकान हड़पने के लिए वंशिका ने अपने मां-बाप के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की है. वंशिका का मां को गालियां देते हुए पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पीड़ित मां ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
ADVERTISEMENT
वंशिका मां बंटी देवी ने FIR में क्या कहा है?
FIR दर्ज कराने वालीं वंशिका की मां बंटी देवी हापुड़ की आदर्श नगर कॉलोनी की रहने वाली हैं और मजदूरी करती हैं. उन्होंने अपनी 17 साल की बेटी वंशिका और उसके यूट्यूब चैनल के मैनेजर हिमांशु के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई है.
मां का आरोप है कि उनकी बेटी 'वंशिका हापुड़ वीके' नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाती है. पिछले 2 साल से वह अपने चैनल मैनेजर हिमांशु के साथ रह रही है. उनका कहना है कि हिमांशु ने वंशिका को अपने जाल में फंसा लिया है और उसे लगातार भड़काता रहता है. मां के मुताबिक, हिमांशु चाहता है कि वंशिका अपने माता-पिता के घर का सारा जेवर और पैसे ले आए और मकान-प्लॉट भी उसके (हिमांशु के) नाम करवा दे. FIR में यह भी कहा गया है कि वंशिका पहले भी घर से सोने-चांदी के जेवर और पैसे ले जाकर हिमांशु को दे चुकी है.
घटना वाले दिन क्या हुआ?
FIR के अनुसार, 4 नवंबर 2025 की शाम को वंशिका, मैनेजर हिमांशु और उसके भाई यश के साथ घर आई. वंशिका ने घर में घुसते ही अपनी मां से गाली-गलौज की और कहा कि 'यह मकान मेरा है." आरोप है कि जब मां ने विरोध किया तो वंशिका ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और हिमांशु-यश को भी ऊपर बुला लिया. इसके बाद तीनों ने मिलकर मां और वंशिका की बहन शिखा को पीटा.
पुलिस के जाने के बाद आरोपियों ने फिर दी धमकी?
विवाद बढ़ने पर बहन शिखा ने पुलिस को 112 नंबर पर कॉल किया. पुलिस के आने के बाद वंशिका के पिता भी आ गए. जब उन्होंने तीनों को घर से निकालने की कोशिश की, तो वंशिका अपने पिता को मारने के लिए चप्पल लेकर दौड़ पड़ी. आरोप है कि पुलिस के जाने के बाद तीनों ने फिर से धमकी दी कि 'अगर मकान और प्लॉट हिमांशु के नाम नहीं किया तो हम मौका मिलते ही तुम लोगों को जान से मार देंगे.'
बंटी देवी ने कहा है कि उन्हें और उनके परिवार को बेटी वंशिका, हिमांशु और यश से जान-माल का खतरा है और वे न्याय चाहती हैं. बंटी देवी ने कहा है कि वंशिका के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए.
यहां देखें वंशिका की मां ने क्या कहा?
ADVERTISEMENT









