Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां युवकों को जबरन किन्नर बनाए जाने की सनसनीखेज साजिश का पर्दाफाश हुआ है. आरोपियों पर के बारे में पता चला है कि वे पैसे और अच्छे जीवन का लालच देकर युवाओं को अपने जाल में फंसाते थे और फिर उन्हें प्रताड़ित कर जबरन लिंग परिवर्तन कराते थे. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी धीरू उर्फ कैटरीना को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पीड़ितों ने पुलिस के सामने जो खुलासे किए हैं, वे दिल दहला देने वाले हैं. यह मामला अब चर्चा का विषय बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
अब जानिए पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में युवकों को जबरन किन्नर बनाने के एक खौफनाक मामले का खुलासा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी धीरू उर्फ कैटरीना को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पीड़ितों का आरोप है कि किन्नर गैंग के कुछ सदस्य युवाओं को पैसे और बेहतर जीवन का लालच देकर अपने साथ ले जाते थे और फिर प्रताड़ित कर जबरन लिंग परिवर्तन करा देते थे.
कैसे होता था यह अपराध?
पीड़ितों के मुताबिक, पहले उन्हें आर्थिक मदद और संपत्ति देने का झांसा दिया जाता था. जब वे इस ऑफर को ठुकराते, तो उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. इसके बाद जबरन ऑपरेशन कराने के लिए कानपुर ले जाया जाता था. इस दौरान उन्हें डराया-धमकाया जाता और विरोध करने पर बेरहमी से पीटा जाता था. अब तक इस गैंग के चंगुल में छह से अधिक युवक फंस चुके हैं.
एसपी ऑफिस में भिड़े दो गुट, चप्पलों से हुई मारपीट
यह मामला तब और गरमा गया जब पीड़ित और आरोपी किन्नरों के दो गुट पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचे. यहां दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ और बात हाथापाई तक पहुंच गई. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर चप्पलों से हमला कर दिया। पुलिस को हस्तक्षेप कर हालात संभालने पड़े.
वीडियो वायरल होने के बाद बढ़ी पुलिस की सख्ती
इस पूरे मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को पूरी तरह से नग्न कर बेरहमी से पीटा जा रहा है. हालांकि, इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है. लेकिन इस वायरल वीडियो ने मामले को और तूल दे दिया है, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस ने क्या कहा?
बांदा जिले के अतर्रा कोतवाली प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि इस मामले में चार अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं. मुख्य आरोपी धीरू उर्फ कैटरीना को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस सभी तथ्यों की गहनता से जांच कर रही है और पीड़ितों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है.
दूसरे पक्ष का बयान
वहीं, आरोपी किन्नरों के गुट का कहना है कि वे पूरी तरह निर्दोष हैं और उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने इसे पैसे और वर्चस्व की लड़ाई बताया है. यह मामला फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है.
ADVERTISEMENT
