JE तक का ट्रांसफर ऊर्जा मंत्री नहीं करता... एके शर्मा ने खुलेआम ये किनपर साधा निशाना?

UP News: यूपी सरकार के बिजली मंत्री एके शर्मा इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. अब उनका एक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है, जिसमें वह अपने विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों से बेहद दुखी नजर आ रहे हैं.

AK Sharma

यूपी तक

• 02:13 PM • 28 Jul 2025

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा (एके शर्मा) इस समय खूब चर्चाओं में हैं. वह विभाग के अधिकारियों पर भी फायर हो रहे हैं. इस बार उन्होंने अपने सोशल मीडिया से बिजली विभाग के मनमाने और लापरवाह अधिकारियों पर निशाना साधा है. इसी के साथ उन्होंने कर्मचारी यूनियन पर भी अपनी भड़ास निकाली है.

यह भी पढ़ें...

सोशल मीडिया पर एके शर्मा ने क्या लिखा?

एके शर्मा के ऑफिस के आधिकारिक एक्स' हैंडल से लिखा गया, ऊर्जा मंत्री श्री ए के शर्मा की सुपारी लेने वालों में विद्युत कर्मचारी के वेश में कुछ अराजक तत्व भी हैं. कुछ विद्युत कर्मचारी नेता काफ़ी दिनों से परेशान घूम रहे हैं क्योंकि उनके सामने ऊर्जा मंत्री जी झुकते नहीं हैं. ये वही लोग हैं जिनकी वजह से बिजली विभाग बदनाम हो रहा है. ज्यादातर विद्युत अधिकारियों और कर्मियों के दिन-रात की मेहनत-पुरुषार्थ पर ये लोग पानी फेर रहे हैं.

ट्वीट में आगे लिखा गया,  ए के शर्मा जी के तीन वर्ष के कार्यकाल में ये लोग चार बार हड़ताल कर चुके हैं. पहली हड़ताल तो उनके मंत्री बनने के तीन दिन बाद ही होने वाली थी. अंततः बाहर से प्रेरित हड़ताल पर हड़ताल की इनकी शृंखला पर माननीय हाईकोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा. अन्य विभागों में हड़ताल क्यों नहीं हो रही? वहाँ यूनियन नहीं हैं क्या? वहाँ समस्या या मुद्दे नहीं हैं क्या?

आगे ट्वीट किया गया, इतना ही नहीं एके शर्मा के ऑफिस ने पोस्ट में यह भी लिखा कि इन लोगों द्वारा ली गई सुपारी के तहत ही कुछ दिन पहले ये अराजक तत्व ऊर्जा मंत्री के सरकारी निवास पर आकर निजीकरण के विरोध के नाम पर 6 घंटे तक अनेक प्रकार की अभद्रता की और उनके और परिवार के विरुद्ध असभ्य भाषा का प्रयोग किया. वहीं, एके शर्मा ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने इनको मिठाई खिलाई और पानी पिलाया तथा मिलने के लिए घंटा भर वेट किया.

ट्वीट में आगे बिजली विभाग में निजीकरण के मुद्दे पर सवाल भी पूछे गए और ये लिखा गया

1. जब 2010 में टोरेंट कंपनी को निजीकरण करके आगरा दिया गया तब भी तुम लोग यूनियन लीडर थे. कैसे हो गया यह निजीकरण? सुना है वो शांति से इसलिए हो गया कि ये बड़े कर्मचारी नेता लोग हवाई जहाज से विदेश पर्यटन पर चले गए थे. 

2. दूसरा प्रश्न यह है कि जब तुम लोग सारी बातें बारीकी से जानते हो तो यह भी जानते ही होगे कि निजीकरण का इतना बड़ा निर्णय अकेला एके शर्मा का नहीं हो सकता. जब एक JE तक का ट्रांसफर ऊर्जा मंत्री नहीं करता, जब UPPCL प्रबंधन की सामान्य कार्यशैली स्वतंत्र है तो इतना बड़ा निर्णय कैसे ऊर्जा मंत्री अकेले कर सकता है? 

3. तुम यह भी जानते हो कि वर्तमान में यह पूरा निर्णय चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में बनाई गई टास्क फोर्स ले रही है. उसके तहत ही सारी कार्यवाही हो रही है. 

4. तुम लोग पूरी तरह जानते हो कि राज्य सरकार की उच्चस्तरीय अनुमति से ही औपचारिक शासनादेश हुआ है निजीकरण का. ऐसे में लगता है कि एके शर्मा से जलने वाले सभी लोग इकट्ठे हो गए हैं. लेकिन ईश्वर और जनता एके शर्मा के साथ हैं. उनकी भावना बिजली की बेहतर व्यवस्था सहित जनता की बेहतर सेवा करने की है, और कुछ नहीं. 

ट्वीट देखिए

फिलहाल ऊर्जा मंत्री एके शर्मा इस समय काफी परेशान नजर आ रहे हैं. वह अपने विभाग, अपने अधिकारियों और बिजली विभाग के कर्मचारियों से बेहद नाराज दिख रहे हैं. फिलहाल उनका ये ट्वीट चर्चाओं में बना हुआ है.

    follow whatsapp