यूपी में कई बड़े जिलों के DM बदले, मेधा रूपम बनीं गौतमबुद्ध नगर की नई जिलाधिकारी

UP IAS Transfer List: यूपी में बड़ा IAS तबादला! सोमवार देर रात 23 अधिकारियों की लिस्ट जारी, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर और प्रयागराज को मिले नए DM. जानें कौन बनी गौतमबुद्ध नगर की नई DM मेधा रूपम और अन्य प्रमुख बदलाव.

IAS Medha Roopam

यूपी तक

• 12:20 AM • 29 Jul 2025

follow google news

UP IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में एक बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. सोमवार देर रात राज्य सरकार ने कई भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के तबादले कर दिए. सामने आई लेटेस्ट लिस्ट में 23 अधिकारियों के नाम हैं, जिनका ट्रांसफर हुआ है. इस लिस्ट में इस बार कई बड़े जिलों के डीएम के तबादले हुए हैं. बता दें कि गाजियाबाद, गोरखपुर, गौतमबुद्धनगर और प्रयागराज को अब नया जिलाधिकारी मिलेगा. इसमें सबसे महत्वपूर्ण गौतमबुद्ध नगर जिले को माना जा रहा है. मालूम हो की अब तक कासगंज की डीएम रहीं मेधा रूपम अब गौतमबुद्ध नगर की जिलाधिकारी का चार्ज संभालेंगी. 

यह भी पढ़ें...

कौन हैं गौतमबुद्ध नगर की नई डीएम मेधा रूपम

आपको बता दें कि मेधा रूपम साल 2014 बैच की IAS अफसर हैं. पहले उन्हें AGMUT कैडर मिला था. मगर पति मनीष बंसल के यूपी कैडर होने के चलते उनका ट्रांसफर AGMUT से यूपी में कैडर में हो गया था. साल 1990 में जन्मी मेधा रूपम देश सीईसी ज्ञानेश कुमार की बड़ी बेटी हैं. IAS मेधा रूपम के X अकाउंट पर लिखे गए बायो के अनुसार, वह नेशल लेवल की रायफल शूटर हैं. मेधा रूपम ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है. 

और किन जिलों के डीएम बदले

ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, अब तक गोरखपुर के जिलाधिकारी रहे कृष्णा करुणेश को नोएडा का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है. गाजियाबाद के डीएम रहे दीपक मीणा अब गोरखपुर के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं. प्रयागराज के डीएम रविंद्र मंदर को गाजियाबाद का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. गौतमबुद्ध नगर के डीएम रहे मनीष वर्मा को प्रयागराज के डीएम का चार्ज सौंपा गया है. 

    follow whatsapp