UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में नोएडा एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नोएडा एसटीएफ ने बिहार के कुख्यात बदमाश डब्लू यादव को हापुड़ में हुए एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. मुठभेढ़ में गोली लगने से डब्लू यादव मारा गया है. बता दें कि बदमाश डब्लू यादव के ऊपर 50 हजार का इनाम था. बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस और नोएडा एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में इसको मार गिराया गया है.
ADVERTISEMENT
नेता को मारकर उसकी लाश गाड़ दी थी
डब्लू यादव ने बिहार में एक ऐसे हत्याकांड को अंजाम दिया था, जिसको लेकर पुलिस को उसकी काफी तलाश थी. आरोप था कि उसने बिहार के बेगूसराय में जीतन राम मांझी की HUM पार्टी के एक नेता का पहले अपहरण किया और बाद में उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसने उसकी लाश नदी किनारे ले जाकर, नदी में गाड़ दी.
कौन था डब्लू यादव?
डब्यू यादव के पिता का नाम सूर्य नारायण यादव उर्फ सूरज यादव है. यह बेगुसाय के ज्ञानडोल थाना साहेबपुर कमाल का रहने वाला था. बिहार पुलिस ने इसके ऊपर 50 हजार का इनाम रखा था. मगर ये नोएडा एसटीएफ के हाथ लग गया और एनकाउंटर में मारा गया.
किस नेता की हत्या की थी?
ये पूरा मामला 24 मई का है. बिहार के बेगुसराय स्थित साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ( हम पार्टी) के प्रखंड अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार उर्फ राकेश कदम का अपहरण कर लिया गया. आरोप है कि डब्लू यादव ने अपने गैंग के माध्यम से अपहरण करवाया. इसके बाद नेता की हत्या कर दी गई और शव को बालू के नीचे गाड़ दिया गया.
महेंद्र यादव को भी मारा था
नोएडा एसटीएफ के मुताबिक, डब्लू यादव का बिहार में गैंग था. इसके खिलाफ हत्या के 2 केस, लूट के 2 केस, हत्या के प्रयास के 6 केस, रंगदारी के 2 केस समेत कुल 24 मुकदमे थे.
डब्लू यादव का हाथ साल 2017 में बिहार में ही हुए महेंद्र यादव हत्याकांड में भी सामने आया था. आरोप था कि डब्लू यादव ने कोर्ट में अपने खिलाफ गवाही देने की वजह से महेंद्र यादव की हत्या कर दी थी.
ADVERTISEMENT
