UP News: रामपुर में एक शख्स खुद किन्नर बन गया. दरअसल उसकी नजर साथी किन्नरों के इलाके पर थी. वह दिल्ली जाकर किन्नर बना और उसकी पत्नी ने साथी किन्नरों के खिलाफ केस दर्ज करवाया दिया. आरोप था कि साथी किन्नरों ने जबरन शख्स का लिंग काट दिया. जिन किन्नरों पर आरोप लगाया गया, पुलिस ने उन्हें जेल भी भेज दिया. मगर अब पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया और साजिश कर्ता शख्स और उसकी पत्नी को पकड़ लिया.
ADVERTISEMENT
रामपुर में ये क्या हुआ?
किन्नरों के लिए रोजी-रोटी कमाने का जरिया उनका इलाका यानी क्षेत्र होता है. हर किन्नर का अपना एक क्षेत्र होता है. किन्नर का क्षेत्र ही उसकी सबसे बड़ी संपत्ति होती है. मगर साथी किन्नरों के क्षेत्र पर ही कब्जा जमाने के लिए रामपुर का शख्स खुद किन्नर बन गया.
रामपुर के शाहाबाद थाना क्षेत्र में किन्नर के साथ काम करने वाला एक डांस पार्टी कर्मी ने साजिश रची. पहले उसने दिल्ली जाकर खुद अपना लिंग परिवर्तन करवाया. फिर उसकी पत्नी ने पति के साथ काम करने वाले किन्नरों पर ही आरोप लगा दिए कि जबरन लिंग परिवर्तन करके, पति को किन्नर बना दिया.
पुलिस ने आरोपी किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई की. मगर अब जांच में सामने आया है कि जो पीड़ित था, वह असल आरोपी है और जो आरोपी थे, वह पीड़ित थे. अब पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है और फर्जी केस में जेल में बंद किए गए किन्नरों की रिहाई के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर (पुलिस अधीक्षक रामपुर) विद्यासागर मिश्र ने बताया, महिला ने आरोप लगाया था कि पति को किन्नर बना दिया गया है. आरोप शख्स के साथ काम करने वाले किन्नरों पर था. उस दौरान जो आरोपी थे, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई और जेल भेज दिया गया. मगर विवेचना के दौरान सामने आया कि जो पीड़ित था, उसने अपनी मर्जी से लिंग परिवर्तन करवाया था. साजिश के तहत पति-पत्नी ने ये किया था. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जिनके खिलाफ कार्रवाई हुई थी, उन्हें राहत दी जा रही है.
ADVERTISEMENT
