UP News: बरेली हिंसा को लेकर पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. बवाल-हिंसा में शामिल सभी उपद्रवियों और दंगाइयों के खिलाफ पुलिस लगातार एक्शन ले रही है. इसी बीच फिजा नाम की युवती भी सामने आई है और उसने बरेली पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बता दें कि फिजा के पिता और भाई को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि हिंसा-बवाल के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रज़ा को फिजा के पिता फरहद और उसके भाई ने अपने घर शरण दी थी. ऐसे में अब उम्मीद है कि प्रशासन फरहद के घर के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई कर सकता है. इसी डर को लेकर अब घर की बेटी फिजा सामने आई है.
फिजा ने लगाई गुहार
नहीं पता थे मौलाना के इरादे
मौलाना तौकीर रज़ा जिस फरहद के घर पर ठहरा था, अब उस घर के खिलाफ प्रशासन बुलडोजर एक्शन ले सकता है. इसी डर की वजह से आरोपी फरहद की बेटी फिजा और उसकी नाबालिक बेटी जिलाधिकारी ऑफिस में पहुंची. मगर यहां जिलाधिकारी की मुलाकात उनसे नहीं हो पाई.
(बरेली बवाल की आईं ड्रोन वीडियो)
फिजा का कहना है कि उसके परिवार को मौलाना के इरादों का पता नहीं था. इसलिए जब मौलाना घर आए तो उन्होंने उन्हें शरण दे दी. जब तक सारी बातों का पता चलता, तब तक काफी देर हो चुकी थी और पुलिस-मीडिया हमारे घर आ चुकी थी.
भाई और पिता को किया जाए रिहा
फिजा का कहना है कि अब प्रशासन उनके घर को तोड़ सकता है. बुलडोजर कार्रवाई कर सकता है. फिजा ने सीएम योगी से गुहार लगाई है कि उनके घर को छोड़ दिया जाए. फिजा ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसके पिता और भाई को भी रिहा कर दिया जाए, क्योंकि वह दोनों बेकसूर हैं और उनका इस पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं है.
ADVERTISEMENT
