Rahul Gandhi News: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हो चुका है. इस दौरान उनकी अंतिम विदाई के क्षणों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भावुक होकर रोने का दावा किया जा रहा है. वीडियो में राहुल गांधी अपनी आंखों से आंसू पोंछते नजर आ रहे हैं, और कांग्रेस कार्यकर्ता इसे सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, "अपनों के जाने का दर्द परिवार वाले ही समझ सकते हैं. मनमोहन सिंह की अंतिम विदाई में राहुल गांधी रो पड़े."
राहुल गांधी ने खुद बताया था, उनके लिए क्या थे मनमोहन सिंह
डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर राहुल गांधी ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें अपना मेंटोर और मार्गदर्शक बताया था. राहुल ने सोशल मीडिया पर लिखा था, "मनमोहन सिंह जी ने असीम बुद्धिमत्ता और निष्ठा के साथ भारत का नेतृत्व किया. उनकी विनम्रता और अर्थशास्त्र की गहरी समझ ने देश को प्रेरित किया. मैंने आज अपना एक संरक्षक और मार्गदर्शक खो दिया है." डॉ. मनमोहन सिंह की सादगी और उनके काम के प्रति प्रतिबद्धता ने उन्हें राहुल गांधी समेत लाखों लोगों के दिलों में खास जगह दी थी.
अंतिम विदाई के पल और वायरल वीडियो
डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में राहुल गांधी पहली पंक्ति में बैठे नजर आए. इसी पंक्ति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जैसे बड़े नेता भी मौजूद थे. वीडियो में दिखाया गया कि जैसे ही अंतिम विदाई की प्रक्रिया आगे बढ़ी, राहुल गांधी अपने आंसुओं को रोक नहीं सके.
कांग्रेस समर्थकों और कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह दृश्य राहुल गांधी के डॉ. मनमोहन सिंह के प्रति गहरे लगाव को दर्शाता है.
मनमोहन सिंह: सादगी और निष्ठा की मिसाल
डॉ. मनमोहन सिंह ने अपने पूरे जीवन में सादगी, निष्ठा और विद्वत्ता का परिचय दिया. उन्होंने अपनी गहरी आर्थिक समझ और सरल व्यक्तित्व से देश को प्रेरित किया. राहुल गांधी का यह कहना कि उन्होंने अपना "मार्गदर्शक" खो दिया है, देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं को व्यक्त करता है.
राहुल गांधी की भावुकता ने खींचा ध्यान
यह वायरल वीडियो न केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बना है, बल्कि इसे सोशल मीडिया पर भी काफी प्रतिक्रिया मिल रही है. इसे देखकर यह साफ झलकता है कि राहुल गांधी के लिए डॉ. मनमोहन सिंह केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि एक प्रेरणास्त्रोत थे. डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से देशभर में शोक का माहौल है. उनके योगदान और सादगी की हर ओर चर्चा हो रही है. उनके जीवन और काम की मिसालें हमेशा देश को प्रेरित करती रहेंगी.
ADVERTISEMENT
